विधायक की मौजूदगी में नहरों का निरीक्षण करेगी भोपाल की टीम
संचालक हाइड्रोलाजी कार्यालय मुख्य अभियंता भोपाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच दल
सिवनी। गोंडवाना समय।
म. प्र. शासन द्वारा गठित भोपाल स्तरीय टीम 9 जनवरी 2021 को प्रात: 10:30 बजे से सिवनी विधानसभा क्षेत्र में निमार्णाधीन पेंच व्यपवर्तन नहर निर्माण मे बरती गई अनिमित्ताओं एवं खामियों की जांच-निरीक्षण का कार्य प्रारंभ करेगी। जिसमें विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन भी उपस्थित रहेंगे।
क्षेत्रिय कृषक जन नहर की समस्याओं से करायें अवगत
पेंच व्यपवर्तन नहर निर्माण कार्य की जांच-निरीक्षण के लिए शासन द्वारा बनाई तीन सदस्यीय टीम सिवनी पहुंच गई है। जो कि 9 जनवरी 2021 को सिवनी से प्रारंभ 27 वे किलोमीटर (कारीरात क्षेत्र) के पास से सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन की उपस्थिति मे निरीक्षण करेगी। इस दौरान विधायक श्री दिनेश राय ने क्षेत्रीय कृषक बंधुओं एवं नहर की जानकारी रखने वाले बंधुओं से आग्रह किया है कि वे अपनी समस्या के समाधान के लिए चिन्हित स्थान-क्षेत्र मे आवें और नहर निर्माण से संबंधित समस्या से जांच दल को अवगत करावें।
नवंबर माह में विधायक ने नहरों का किया था निरीक्षण
ज्ञात होवे कि पूर्व मे सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा अनेकों बार नहर निर्माण कार्यों व निर्मित नहरों का निरीक्षण किया जाता रहा है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी अनेको शिकायतें लगातार प्राप्त होते रही है। जिस पर बीते वर्ष माह नवंबर 2020 को विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा पेंच व्यपवर्तन के अंतर्गत सिवनी विधानसभा मे निर्मित, निमार्णाधीन एवं क्षतिग्रस्त (टूटी) नहर कार्य की शिकायत की जाकर जांच की मांग की गई थी। उक्त संबंध मे राज्य शासन द्वारा जांच के आदेश जारी करते हुए श्री सी.एस. घाटोले संचालक हाइड्रोलाजी कार्यालय मुख्य अभियंता भोपाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है। जिसमे श्री दीपक सातपुते कार्यपालन यंत्री(प्रभारी संचालक नहर) कार्यालय मुख्य अभियंता बोधी एवं श्री इरफान खान कार्यपालन यंत्री (वृहद) कार्यालय प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग भी होंगे। तथा जांच दल 15 दिवस मे रिपोर्ट राज्य शासन को प्रस्तुत करेगा।