पहली बार किसी जिले को ''ए'' रेटिंग प्रदान की गई
सीएम हेल्पलाईन की प्रदेशस्तरीय रैंकिंग सूची में 80.81 वैटेज स्कोर के साथ प्रथम स्थान पर
समय सीमा बैठक सम्पन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार 25 जनवरी 2021 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, अपर कलेक्टर सुनीता खण्डाईत, सीईओ जिला पंचायत श्री सुनील दुबे सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा अन्य विभागों के जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।
'ए' रेटिंग में आने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी गई
समय सीमा बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा जिले के प्रदेशस्तरीय सीएम हेल्पलाईन रैंकिंग में प्रथम स्थान के साथ 'ए' रेटिंग में आने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी गई। उन्होंने प्रकरणों के समय सीमा में उत्कृष्ट निराकरण कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले ऊर्जा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत, सामाजिक न्याय विभाग, गृह विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला अधिकारियों की प्रशंसा की साथ ही सभी अधिकारियों को लगातार इसी तरह शासन की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सिवनी जिला सीएम हेल्पलाईन की प्रदेशस्तरीय रैंकिंग सूची में 80.81 वैटेज स्कोर के साथ प्रथम स्थान पर है तथा पहली बार किसी जिले को ''ए'' रेटिंग प्रदान की गई है।
अतिक्रमण मुक्त भूमि पर सार्वजनिक हितार्थ उपयोग करने के निर्देश दिए
कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा आगामी समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम हेतु चिन्हांकित विषयों से संबंधित शिकायतों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कोविड वेक्सिनेशन की प्रगति, लिए जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों के सेम्पल तथा वर्तमान में उपचाररत कोविड मरीजों के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा कर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक कैम्प आयोजित कर अधिक से अधिक हितग्राहियों के कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को भू-माफियां को चिन्हांकित कर उनके द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए अतिक्रमण मुक्त भूमि पर सार्वजनिक हितार्थ उपयोग करने के निर्देश दिए।