घर पर न ही मोहल्ला क्लास लगा रहे, प्राथमिक स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक
सिवनी। गोंडवाना समय।
शासन द्वारा प्रतिदिन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के घर पर जाकर संपर्क करें और सुबह 10 का 1 के मध्य मोहल्ला में बच्चों को बुलाकर और अध्यापन कार्य कराया जाना है
परंतु कुछ प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बच्चों को घर पर अध्ययन न करवाया जाकर उन्हें स्कूल पर ही शिक्षकों के द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।
शासन के आदेश को अंगूठा दिखा रहे शिक्षक
ऐसा ही एक मामला छपारा विकासखंड के प्राथमिक शाला का है जहां शिक्षक बच्चों से संपर्क करने उनके घर में नहीं जा रहे हैं ना ही मोहल्ला क्लास लगा रहे हैं।
बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल में ही बुला रहे हैं। बच्चों के पास ना ही मास्क है ना ही बच्चों के मध्य दूरी का ध्यान रखा जा रहा है।
ऐसी स्थिति में बच्चों में कोरोनावायरस फैलने की संभावना अधिक बढ़ गई है। शिक्षक द्वारा जिस तरह शासन द्वारा दिए गए निदेर्शों का उल्लंघन किया जा रहा है।