Type Here to Get Search Results !

आप लोग वैक्सीनेटर व हितग्राही दोनो की भूमिका में है-कलेक्टर

आप लोग वैक्सीनेटर व हितग्राही दोनो की भूमिका में है-कलेक्टर 


सिवनी। गोंडवाना समय।

जिला कलेक्टर डॉ राहुल दास फटिंग व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी डॉ. के.सी. मेश्राम के कुशल मार्गदर्शन में जिला टीकाकरण अधिकारी जिला सिवनी डॉ लोकेश चौहान के नेतृत्व में कोविड-19 से सुरक्षा हेतु लगाए जाने वाले वैक्सीन हेतु जिले में सभी सेशन साईट पर वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई वैक्सीनेशन आॅफिसरर्स की टीम को पुन: अंतिम बार प्रशिक्षण का आयोजन 13 जनवरी 2021 को जनरल नर्सिग ट्रेनिंग सेंटर जिला चिकित्सालय परिसर सिवनी में किया गया। 

प्रशिक्षण में सभी के रोल को पुन: समझाया गया


प्रशिक्षण में टीम के सभी मेंबर्स उपस्थित हुए, जिसमें वैक्सीनेटर सहित वैक्सीनेशन आॅफिसर 1, 2, 3, 4, 5 शामिल थे। प्रशिक्षण में सभी के रोल को पुन: समझाया गया। पे्रक्टिकल प्रशिक्षण को समझाया गया प्रशिक्षण जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चौहान, एसएमओ बालाघाट डॉ अशोक जॉयभाय, व्हीसीसीएम ओमप्रकाश लोवंशी द्वारा दिया गया। 

कलेक्टर ने की सभी टीम वर्कर की हौसला अफजाई


प्रशिक्षण में जिला कलेक्टर डॉ राहूल हरिदास फटिंग द्वारा सभी टीम वर्कर की हौसला अफजाई करते हुए कहा आप लोग वैक्सीनेटर व हितग्राही दोनो की भूमिका में है, कार्यक्रम की सफलता गुर बताए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ के सी मेश्राम द्वारा सभी टीम के मेबर्स को सजगता से व धैय के साथ कार्य करने की सलाह दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.