Type Here to Get Search Results !

गुंडा-बदमाश, जुआं-सट्टा, गौवंश परिवहन, अवैध शराब व उत्खनन, भूमाफिया व अवैधानिक गतिविधियों की करें शिकायत

गुंडा-बदमाश, जुआं-सट्टा, गौवंश परिवहन, अवैध शराब व उत्खनन, भूमाफिया व अवैधानिक गतिविधियों की करें शिकायत 

सूचना हेतु इस मोबाईल नंबर 7049132992 पर भेजे शिकायत 

शिकायतकर्ताओं की पहचान गोपनीय रखी जाऐगी 

जागरूक रहे, सुरक्षित रहे, जनहित में जारी, सिवनी पुलिस सदैव आपके साथ


सिवनी। गोंडवाना समय।

पुलिस प्रशासन सिवनी द्वारा आम नागरिकों को न्याय दिलाने में पूर्व से ही निरंतर अभियान चला रही है। वहीं श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा पुलिस प्रशासन की ओर से सिवनी जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि आपके क्षेत्र में अवैध गतिविधियाँ जैसे अवैध कच्ची शराब, जुआं, सट्टा, गौवंश परिवहन, मादक पदार्थ तस्करी, अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन, भूमाफिया, चिटफंड, अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन, गुंडा बदमाश के संबंध में कोई भी जानकारी होने पर मोबाईल नंबर 7049132992 पर व्हाट्सएप कर दे सकते है।

मिथ्या शिकायते करने से बचें 

पुलिस प्रशासन सिवनी द्वारा अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी देने वालों की पहचान को गोपनीय रखी जावेगी। वहीं पुलिस प्रशासन ने समय व धन का अपव्यय रोकने व पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर व्यवधान न उत्पन्न हो इसके लिये मिथ्या या गलत शिकायते नहीं करने की भी अपील किया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.