मॉडर्न स्कूल में महिला सम्मान की दिलाई गई शपथ
सिवनी। गोंडवाना समय।
महिला जागरूकता रथ द्वारा बीते 18 जनवरी 2021 को मॉडर्न हाई सेकंडरी स्कूल छिंदवाड़ा चौक में पहुंचकर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके विरुद्ध होने वाले अपराध के संबंध में जानकारी दी गई । जिसमें अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री पारुल शर्मा ने सभी को महिला सम्मान हेतु शपथ दिलाया।
इस कार्यक्रम में शाला के डायरेक्टर श्री जनक तिवारी, प्राचार्य डॉ श्रीमती वंदना तिवारी, श्री संतोष चौबे, नम्रता चौबे एवं खेल शिक्षक श्री मनीष मिश्रा, श्री संतोष अग्रवाल, श्री अविनाश अवधिया सहित अन्य लोगों की उपस्थित रही।