सीएम हेल्पलाईन शिकायत पर होगा अर्थदण्ड
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के समय सीमा में निराकरण न करने वाले अधिकारियों पर अर्थदण्ड आरोपित करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि किसी भी शिकायत के बिना निराकरण दर्ज किए दूसरे लेवल पर जाने पर संबंधित लेबल अधिकारी पर प्रति शिकायत सौ रुपए का अर्थदण्ड आरोपित किया जाएगा। जिसकी बसूली संबंधित अधिकारी से की जाएगी।