जीनत चैरिटेबल ट्रस्ट के इंटर हॉस्पिटल टूनार्मेंट में सीएमएच वॉरियर्स ने मारी बाजी
सिवनी के युवा गेंदबाज डॉक्टर मुबीन मैन आॅफ द मैच
सिवनी/भोपाल। गोंडवाना समय।
भोपाल के आरिफ नगर स्टेडियम में जीनत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 1 दिवसीय क्रिकेट टूनार्मेंट में डॉक्टर हितेश शर्मा की टीम सिटी केयर सीहोर और डॉक्टर फजल उर रहमान की टीम आयुष्मान हॉस्िपटल के बीच सेमिंफानइल में आयुष्मान हॉस्पिटल दूसरे नंबर पर वा सीएमएच वॉरियर्स पहले नंबर पर रही वा सिटी केयर हॉस्पिटल की टीम रनर रही।
जीनत चैरिटेबल ट्रस्ट की पहल को क्रिकेट बंधुओं ने सराहा
सिटी केयर ने 8 ओवर में 46 रन तो वहीं सीएमएच वॉरियर्स ने महज 6 ओवर में ही में बना लिया, डॉक्टर फजल ने 21 और शफी अहमद ने 18 रन की नाबाद साझेदारी करते हुऐ अपनी टीम को फाइनल मैच में जीत दिलाई।
वहीं सीएमएच वॉरियर्स टीम के युवा गेंदबाज डॉक्टर मुबीन उर रहमान ने 3 विकेट चटका कर मैन आॅफ द मैच अपने नाम किया। खेल प्रभारी डॉक्टर राधिका शर्मा ने महिला क्रिकेट प्रेमिकाओं को भी उत्साहित किया। जीनत चैरिटेबल ट्रस्ट की इस पहल को सभी क्रिकेट बंधुओं ने खूब सराहा।