मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज भवन का मार्ग प्रशस्त किया, उपचार मिलने के साथ बढ़ेंगे रोजगार के अवसर-दिनेश राय
विधायक दिनेश राय मुनमुन के आतिथ्य में हुआ भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।
विधानसभा क्षेत्र सिवनी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भाटीवाड़ा (मेहलोन) के ग्राम मुआरीमाल में आयोजित प्राथमिक शाला बाऊंड्रीबाल, सी.सी. रोड का लोकार्पण व कलारबांकी, खमरिया में सीसी रोड, भाटीवाड़ा में सुदूर सडक, मगरकठा में प्राथमिक शाला बाऊंड्रीबाल का भूमिपूजन कार्यक्रम सिवनी भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन के करकमलों से 13 जनवरी 2021 दिन बुधवार को किया गया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पहुंचने के पूर्व ग्राम जोगीवाडा मे उत्साही समाजसेवी श्री देवीदीन राय द्वारा अपने साथियों के साथ विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन का ढोल-बाजे, फटाके व फूल मालाओं से भव्य आगवानी करते हुए फलों सेतौला गया। इसके पश्चात दिनेश राय मुनमुन कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए।
हमे रोगों के उपचार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर ग्रामीणोंजनों ने कलश लेकर आगवानी की तथा ग्राम पंचायत भाटीवाड़ा (मेहलोन) द्वारा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन के हस्ते भूमिपूजन एवं लोकार्पण संपन्न कराया गया। गरिमामय कार्यक्रम मे मुख्य आतिथ्य के रुप में उपस्थित विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को लेकर कार्य करने वाली सरकार है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सारी बाधाओं को दूरकर सिवनी जिले मे मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है, इसके लिए सभी ने मिलजुल प्रयास किया। यह बड़ी सौगात है अब हमे रोगों के उपचार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि मेडिकल मे ही अनेक जटिल रोगों का उपचार हो सकेगा। इससे रोजगार के अवसर प्राप्त होगे।
श्री राय ने कहा कि अभी नहर निर्माण कार्यों की जांच की गयी है क्षेत्र मे खाम खरेली डेम के ऊपर से नहरों मे पानी जाएगा और नहरों के अधूरे कार्य शीघ्र ही पूरे किए जावेगें। जहां लाईनिंग की व्यवस्था नही , वहां लाईनिंग के लिए टेण्डर लगाऐ जाएगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में श्री आलोक दुबे अध्यक्ष जिला भाजपा, श्रीमती मीना बिसेन अध्यक्ष जिला पंचायत, श्रीमती प्रतीक्षा बृजेश राजपूत अध्यक्ष जनपद पंचायत की अतिथी के रुप मे गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर सर्वश्री सुमित राय भाजपा मंडल अध्यक्ष बंडोल, विधायक प्रतिनिधि श्याममिलन पांडे, रामजी चंद्रवंशी जनपद उपाध्यक्ष, अखिलेश राय, देवचंद बरकड़े, अनकलाल धुर्वे, खलील खान सरपंच, रंजीत राय, कलीराम धुर्वे, सरपंच इंजी. प्रवेश राय हर्ष, सुरेन्द्र शेरु माल्या, रविशंकर रशिक, देवीदीन राय, राहुल राय, सरपंच जगदीश राय, श्याम ब्रम्हवंशी, दिलीप सूर्यवंशी, सुशील यादव, प्रवीण राय, अजय राय, ओमकार राय, शिवकुमार उईके, बसंत राय, ग्राम पंचायत के पंचगण, सचिव सहित भारी संख्या ग्रामीण जनों की गरिमापूर्ण उपस्थित रही।