कोतवाली पुलिस ने की अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कार्यवाही कर 9 किलो गांजा जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को दिये गये है। इसी तारतम्य में 7 जनवरी 2021 को कोतवाली पुलिस थाना में मुखबिर से दो अलग-अलग सूचनाएं प्राप्त हुई थी, जिसमें अग्रोहा लॉन के सामने एवं बाबरिया रोड गहलोद भवन के पास कुछ व्यक्ति अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर तस्करी करने की फिराक में है।
रोहित यादव से 7 किलो 500 ग्राम एवं सहल राउत से 1 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त
अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) सिवनी सुश्री पारूल शर्मा के द्वारा कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी सिवनी श्री एम डी नागोतिया को दो टीम का गठन कर मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करने के लिये आदेशित किया गया। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी द्वारा दो पृथक्क-पृथक्क पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थानों पर भेजा गया। पुÞलिस टीम को कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मुखबिरों के बताये गये स्थान अग्रोहा लॉन एवं गहलोद भवन बाबरिया रोड के पास संदेही व्यक्ति मिले, जिनसे पूछताछ करने पर अपने नाम क्रमश: रोहित यादव एवं सहल राउत बताया। पुलिस टीम द्वारा दोनों स्थानों पर मिले संदेहियों को मुखबिर से प्राप्त सूचना के संबंध में बताया गया एवं वैधानिक अधिकारों से अवगत कराकर तलाशी की सहमति प्राप्त कर विधिवत सघन तलाशी लेने पर रोहित यादव के पास रखे ब्रॉउप रंग के बैग से 7 किलो 500 ग्राम एवं सहल राउत के पास रखे काले रंग के बैग से 1 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ।
प्रकरण पंजीबद्ध विवेचना में लिया
संदेहियों द्वारा उनके पास मिले अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में कोई लाइसेंस या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। उक्त प्रकरण में अवैध मादक पदार्थ गांजा को विधिवत जप्त कर आरेपियों के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में क्रमश: अपराध क्रमांक 29/2021। धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट एवं अपराध क्रमांक 30/2021 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अवैध मादक पदार्थ गांजा पकड़ने में इनका रहा विशेष योगदान
अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर तस्करी करने की फिराक में 2 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। जिसमें रोहित यादव निवासी 08 नैनपुर, जिला मण्डला एवं सहल राउत निवासी तालाब टोला वार्ड नम्बर 08 नैनपुर जिला मण्डला। आरोपियों के पास कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा 9 किलो कीमत 90,000/-(नब्बे हजार रूपये) रूपये एवं 2 पल्सर मोटर साइकिल कीमत 90,000/-रूपये। की संपत्ति जप्त किया है जिसकी कुल मशरूका कीमत कुल 1,80,000/-(एक लाख अस्सी हजार रूपये) है। अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर तस्करी करने की फिराक में 2 आरोपियों को गिरफतार करने में कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री महादेव नागोतिया, उप निरीक्षक श्री सतीश उइके, सहायक उप निरीक्षक श्री राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक श्री योगेश राजपूत, आरक्षक श्री रवि धुर्वे, आरक्षक श्री अंकित देशमुख, आरक्षक जनाब इरफान, आरक्षक श्री आत्मराम, आरक्षक श्री अमित, आरक्षक श्री महेन्द्र पटेल, आरक्षक श्री मनोज, आरक्षक श्री राजकुमार, आरक्षक श्री अजय मिश्रा, आरक्षक श्री गुलाब, आरक्षक श्री शिवम का विशेष योगदान रहा।