देवजी नेत्रालय से नि:शुल्क आॅपरेशन करवाकर सकुशल घर वापस लौटे 83 मरीज
झित्तर्रा, जेवनारा, कनारी और पांडिया छपारा में आयोजित हुआ था नेत्र चिकित्सा शिविर
उगली। गोंडवाना समय।
देवजी नेत्रालय द्वारा बीते दिनों केवलारी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामो में नि:शुल्क आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद शिविर लगाया गया था। जिसमें फेको पद्धति द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद आॅपरेशन किया गया। जिसमे ग्राम झितर्रा में 11 जनवरी 2021 नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 104 मरीजों का पंजीयन कर दवाएं वितरण किया गया एवं 18 लोगों को आपरेशन के लिए चयनित किया गया।
वहीं फिर 13 जनवरी 2021 दिन बुधवार को ग्राम जेवनारा एवं कनारी के नेत्र परीक्षण में कुल 85 रोगियों का पंजीयन हुआ जिसमें से 31 मरीज आॅपरेशन हेतु चयनित किए गए। इसी तरह 17 जनवरी 2021 दिन रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडिया छपारा में भी शिविर का आयोजन हुआ था जिसमें 73 लोगों का पंजीयन हुआ जिसमें 34 लोगों को आॅपरेशन के लिए चयनित किया गया।
देवजी नेत्रालय की बसो से नि:शुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान की गई
हम आपको बता दें झित्तर्रा, जेवनारा, कनारी और पांडिया छपारा नि:शुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर के अंतिम दिन 17 जनवरी 2021 को 83 मरीजों को नि:शुल्क देव जी नेत्रालय संस्थान की बसों में जबलपुर रवाना किया गया। वहां पर नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था भी दी गई थी एवं सभी मरीज स्वस्थ होकर 19 जनवरी 2021 को रात लगभग 8 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडिया छपारा सकुशल पहुंच गए।
इनका रहा सराहनीय योगदान
एस.आर.रहांगडाले जी (नेत्र सहायक), श्री एस.के. कावरे जी (सेक्टर सुपर वायजर), श्री टी.आर. देशमुख (प्रभारी सेक्टर सुपर वायजर), श्री रामलाल जी पटले (समाजसेवक), श्रीमती दुविधा मिश्रा (एएनएम) आशा कार्यकर्ता, श्रीमति एस. तेकाम, श्रीमती जी. गढे़वाल, डॉ श्री एस के जैन, श्री आरके कुमभारे, श्री प्रकाश चौहान, श्री वीरेंद्र मरावी, श्री राम कुमार पूर्व सरपंच (पांडिया छपारा), श्री पूनाराम चौधरी, कुमारी पी.गौतम एलएचबी, श्रीमती रेखा लिलहारे, श्रीमती एस यादव एएनएम, श्रीमती कंचन बघेल एएनएम, श्रीमती एस भारद्वाज (आशा कार्यकर्ता), श्रीमती रेखा चौधरी, एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।