झिंझरई में आधार केंद्र का शुभारंभ, अब नहीं जाना पड़ेगा 60 किलोमीटर दूर
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला मुख्यालय सिवनी से लगभग 154 किलोमीटर दूर सुदूर आदिवासी ग्राम नर्मदांचल बारगी बांध प्रभावित डूब क्षेत्र के 22 ग्रामो का सेंटर ग्राम झिंझरई में जिला कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग और सहायक आयुक्त श्री सतेंद्र मरकाम द्वारा जनपद सदस्य सोमती कुमरे और जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए आधार केंद्र की स्वीकृति प्रदान की गई।
प्राचार्य एस एल धुर्वे ने किया शुभारंभ
झिंझरई में आधार केंद्र का शुभारंभ 13 जनवरी 2021 को मुख्य अतिथि हायर सेकेंड्री स्कूल झिंझरई के प्राचार्य श्री एस एल धुर्वे द्वारा फीता काट कर किया गया। आधार केंद्र में कार्य सत्यापन शिक्षक श्री प्रमोद कुमार चौधरी और आॅपरेटर श्री पवित्र कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। अब ग्रामीणों को 60 किलोमीटर घँसौर और मंडला आधार अपडेट करने या बनबाने नही जाना पड़ेगा। इससे समय और पैसा दोनों बचेगे, आधार केंद्र के झिंझरई में शुरूआत होने पर उक्त जनहितेषी कार्यवाही के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया है।