धान के पैरा में 60 लीटर 4 प्लास्टिक के डिब्बों में अवैध कच्ची शराब मिली
लखनादौन पुलिस द्वारा अवैध शराब पर की गई कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी पुलिस थानों को निर्देशित किया गया है। लखनादौन पुलिस को 16 जनवरी 2021 को लखनादौन में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पुलिस थाना लखनादौन क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोसाई खमरिया में जितेन्द्र उर्फ छुटटू द्वारा अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है। उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुृुलिस) लखनादौन श्री आर.एन.परतेती के द्वारा पुलिस थाना प्रभारी लखनादौन निरीक्षक श्री के. एस. मराबी को मय पुृलिस बल के साथ मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
पुलिस थाना प्रभारी लखनादौन श्री के एस मरावी द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर के बताये गये स्थान पर दबिश हेतु भेजा गया। पुलिस टीम ग्राम गोसाई खमरिया में जितेन्द्र के घर की घेराबंदी कर सघन तलाशी लेने पर घर के पीछे बाड़ी में धान के पैरा के अंदर 4 प्लास्टिक के डिब्बों में कुृल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब मिली। मौके से प्राप्त अवैध कच्ची शराब को विधिवत जप्त कर आरोपी जितेन्द्र उर्फ छुटटू कहार के विरूद्ध थाना लखनादौन में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इनका रहा विशेष योगदान
लखनादौन पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के मामले में जितेन्द्र उर्फ छुटटू कहार निवासी ग्राम गोसाई खमरिया थाना लखनादौन को गिरफ्तार कर 60 लीटर कच्ची शराब 6,000/-रूपये संपत्ति जप्त की गई है। उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना प्रभारी लखनादौन निरीक्षक श्री के.एस. मरावी एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।