घंसौर आबकारी विभाग द्वारा 580 किलोग्राम महुआ लाहन किया नष्ट
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर सिवनी डॉ राहुल हरिदास फटिंग के आदेशानुसार जिले में अवैध मदिरा निर्माण, संग्रह, विक्रय एवं उपभोग आदि के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 24 जनवरी 2021 दिन रविवार को जिले के घंसौर वृत क्षेत्र में अनेक स्थानों पर आबकारी विभाग व पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई।
प्लास्टिक के डिब्बे व ड्रम में छिपाकर रखा था महुआ लाहन
इस दौरान धानौरा थाना क्षेत्र के ग्राम केवलारी खेड़ा एवं थावरी में अवैध शराब बनाने के अड्डे नष्ट किए गए व इसके साथ ही प्लास्टिक के डिब्बे एवं ड्रम जो कि शराब बनाने वालों के द्वारा छिपाकर रखा गया था। महुआ लाहन लगभग 580 किलोग्राम मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया गया।
रविवार को आबकारी विभाग व धनौरा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में 1 न्यायालयीन प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) च अंतर्गत दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक खुशबू प्रिया मरावी, आरक्षक लेख सिंह तेकाम, इंद्रकुमार मरकाम धनौरा पुलिस थाना से आरक्षक प्रकाश धुर्वे (719), प्रतीक कुमार,(28) उपस्थित रहे।