शराब पीने वाले से 5 हजार तो बनाने वाले पर लगेगा 11 हजार का जर्माना
साठिया ग्राम को नशामुक्त बनाने ग्रामीणों ने लिया ग्राम सभा में निर्णय
संवाददाता ठाकुर बृजेश इरपाची
हर्रई। गोंडवाना समय।
अपने गांव को नशा मुक्त बनाने व नशा से होने वाले नुकसान से बचाने के लिये ग्रामीणों ने गांव में नशा बंदी अभियान के लिये एकमत होकर ग्राम सभा में नशामुक्त गांव बनाने के लिये निर्णय लिया है। हर्रई विकासखंड के ग्राम साठिया में शराब मुक्ति का संकल्प लिया गया। साठिया ग्राम वासियों द्वारा ग्राम सभा कर शराब बंद करने के लिए गांव में सभी ने एक मतेन होकर निर्णय लिया है।
्ग्राम सभा में निर्णय लेकर जुर्माना किया तय
हर्रई विकासखंड के ग्राम साठिया के ग्रामवासियों द्वारा अपने गांव को नशा मुक्त बनाने के लिये निर्णय लेकर कड़क दंडनीय नियम भी बनाया गया है। गांव में दारु पीने वाले पर 5000 रूपये का जुमार्ना और दारू बनाने वालों पर 11000 का जुमार्ना तय किया गया।
थाना प्रभारी व तहसीलदार से मांगा सहयोग
हर्रई विकासखंड के ग्राम साठिया के ग्रामवासी हर्रई पुलिस थाना एवं तहसील कार्यालय में पहुंचकर पुलिस थाना प्रभारी व तहसीलदार को ग्राम सभा द्वारा नशामुक्ति व नशा बंदी को लेकर लिये गये निर्णय से अवगत कराते हुये लिखित पत्र भी सौंपा है। वहीं नशामुक्ति अभियान व गांव में नशाबंदी के लिये पुलिस थाना प्रभारी व तहसीलदार से सहयोग करने की मांग भी किया गया है।