43242 किसानों से 25 लाख 71 हजार 420.31 क्विंटल धान का हुआ उपार्जन
जिला उपार्जन समिति की बैठक सम्पन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर चेंबर में सोमवार 11 जनवरी को कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा वर्तमान में किए जा रहे धान उपार्जन की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
27 हजार 813 किसानों को 213,56,74,651 रुपए का भुगतान
बैठक में बताया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 अंतर्गत प्रगतिरत धान उपार्जन में जिले में स्थापित किए गए सभी 101 केन्द्रों में 16 नवम्बर से अब तक 43242 किसानों से 25 लाख 71 हजार 420.31 क्विंटल धान का उपार्जन किया जा चुका है। जिसमें से 68.88 प्रतिशत स्कंध का उपार्जन केन्द्र से परिवहन कर गौदामों में भण्डारित किया जा चुका है। 29 हजार 98 किसानों को स्वीकृति पत्र जारी किए जा चुके हैं तथा 27 हजार 813 किसानों को 213,56,74,651 रुपए का भुगतान किया जाना पाया गया। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा 15 जनवरी तक होने वाले धान उपार्जन में आगामी चार दिवसों में अधिक आवक होने के मद्देनजर सभी उपार्जन केन्द्रों में सभी आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उपार्जन केन्द्रों से उपार्जित स्कंध को तीव्रता से परिवहित कर सुरक्षित रूप से गोदामों में भण्डारित करने के निर्देश दिए।