Type Here to Get Search Results !

स्वामी विवेकानंद जी के संदेश को 35 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर किया चरितार्थ

स्वामी विवेकानंद जी के संदेश को 35 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर किया चरितार्थ  

गूज संस्था ने ब्लड में रक्त की कमी को दूर करने में अहम भूमिका निभाई 


सिवनी। गोंडवाना समय।

हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है, हमारी रगों में दौड़ने वाला खून जब किसी के काम आए तभी इस जीवन की सार्थकता है। जीव सेवा ही शिव सेवा है स्वामी विवेकानंद जी की इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए गूंज संस्था प्रति वर्ष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है ताकि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति बनी रहे।

वर्तमान में ब्लड बैंक में है रक्त की कमी 


वर्ष 2021 में भी जिला अस्पताल में 8 जनवरी 2021 को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल सर्जन डॉ व्ही के नावकर जी और गायनोलाजिस्ट डॉ के सी मेश्राम द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर व्ही. के. नावकर ने इस रक्तदान शिविर के लिए संस्था की प्रशंसा की व सभी को रक्त दान के लिए आग्रह किया, क्योंकि वर्तमान में ब्लड बैंक में रक्त की कमी है ।

रक्तदान शिविर को 35 रक्तदाताओं ने बनाया सार्थक


गूंज संस्था सभी रक्त दान करने वाले रक्तदाताओं का दिल से धन्यवाद करती है व उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करती है। शिविर के रक्तवीर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा चौहान, सविता गौतम, अन्नपूर्णा मालवीय, रूपल चौहान, रोज कुरेशी, मनीषा जैन, माया चौधरी, नेहा अवधवाल, पिंकी उपाध्याय, संतोष नगपूरे, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, अखिलेंद्र सिंग, भारत चौरसिया, राजेंद्र सिंग बघेल, रोहित श्रीवास्तव, निशांत तिवन, मनोज कुमार विश्वकर्मा, साहिल राणा, प्रमोद बघेल, नरेश पटले, अतुल कुमार, बादल बैन, विनय पाठक, चंचल पटवा, गोविंद कुशवाहा, सागर मेहरा, मनोज कुशवाहा, तुलसी राय मगरदे, अखिलेश सिंह बघेल, राजू सनोडिया, उबैद खान  इन सभी रक्तवीरो का गूंज संस्था दिल से नमन करती है जिन्होंने रक्तदान शिविर को सार्थकता प्रदान करने में अपनी सहभागिता निभाया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.