30 लाख की शासकीय संपत्ति को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम में भूमाफिया से कराया कब्जा मुक्त
पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा की गई भू-माफिया के विरूद्ध कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व भू-माफिया के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) को दिए गए है।
10 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि पर ढाबा व दुकान बनाकर कर रहा था व्यापार
निर्देशों परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केवलारी श्री भगत सिंह गठोरिया द्वारा पुलिस थाना केवलारी, पुलिस चौकी पलारी क्षेत्रातंर्गत संदीप बघेल निवासी देवघाट द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर ढाबा संचालित करने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी केवलारी को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
पुलिस थाना केवलारी, पुलिस चौकी पलारी प्रभारी के द्वारा तहसीलदार केवलारी से समन्वय स्थापित कर शासकीय भूमि पर संदीप बघेल द्वारा निर्मित उक्त ढाबा जो कि 10,000 वर्ग फीटभूमि पर बना हुआ था, जिसका बाजार मूल्य 30,00,000/-रूपये है। पुलिस व राजस्व विभाग के द्वारा भूूूमाफिया के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए उक्त अवैध निर्माण को गिरा कर शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया।
कब्जा धारक संदीप बघेल के विरूद्ध दर्ज है प्रकरण
वहीं पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ढाबा संचालक संदीप बघेल महिला संबंधी अपराध में आरोपी है एवं जिसके विरूद्ध पलिस थाना केवलारी में अप. क्र. 286/2020 धारा 354, 456, 294, 506 भादवि क ा प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही में शासकीय भूमि से अवैध रूप से कब्जा मुक्त कराकर 30 लाख रूपये की संपत्ति को बचाया गया। वहीं अवैध कब्जा धारक संदीप बघेल निवासी देवघाट चौंकी पलारी सिवनी है। भूमाफिया के विरूद्ध की गई कार्यवाही में पुलिस थाना केवलारी/पुलिस चौकी पलारी का समस्त बल एवं राजस्व विभाग सराहनीय योगदान रहा।