छापल प्राथमिक स्कूल में 27 जनवरी को 11 बजे तक लहराता रहा तिरंगा झण्डा
सिवनी। गोंडवाना समय।
घंसौर विकासखंड के शासकीय उन्नयन प्राथमिक स्कूल छापल में 27 जनवरी 2021 को लगभग 11 बजे तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा लहराते रहा। वहीं प्राथमिक स्कूल छापल के जिम्मेदारों के द्वारा की गई इस लापरवाही के लिये ग्रामवासियों व क्षेत्रिय जागरूक नागरिकों के द्वारा सोशल मीडिया में इसका विरोध जताये जाने के साथ संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में भी लाया गया। वहीं इस मामले को लेकर जब स्कूल के जिम्मेदारों से संपर्क किया गया तो वे एक दूसरे का मोबाईल नंबर बताकर फोन काटते रहे।
स्कूल के प्रांगण की स्थिति भी फोटो में देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पशुओं के बीच में कैसे तिरंगा झंडा लहराते हुये दिखाई दे रहा है।