जीएसयू 26 जनवरी को सम्मान व अनुशासन के साथ निकालेगी तिरंगा यात्रा
मंडला। गोंडवाना समय।
गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन गढ़ा मंडला द्वारा जीएसयू कार्यालय मंडला में 21 जनवरी 2021 को बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य विषय 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारियों को को चर्चा की गई। जिसमें सभी पदाधकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई। वहीं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तिरंगा रैली अनुशासन-नियमों को ध्यान पर रखकर निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा रानी दुर्गावती स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला से निकाली जाएगी, जो कि जिसमें लालीपुर तिराहा से होते हुए रानी रिवांचल पार्क रिप्टा घाट तक जाएगी।
वहीं गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन की रैली की में शर्तो के साथ दिशा निर्देश भी जीएसयू के पदाधिकारियों व सदस्यों के लिये तय किये गये है जिसमें जीएसयू द्वारा निकाली गई रैली में सबसे आगे राष्ट्रध्वज तिरंगा झंडा रहेगी, जिसे पूर्णत: सुरक्षित ढंग से सम्मान के साथ रखा जाएगा, तिरंगा यात्रा में व्यवस्था बिगाड़ने वाले व अनुशासन को तोड़ने वालों को प्रवेश रैली के बीच में रैली में न हो इसके लिये विशेष ध्यान रखा जायेगा, रैली में जी एस यू वॉलिंटियर द्वारा दिए गए निदेर्शों का पालन सभी को करना होगा।
नरेन्द्र परते ने किया रक्तदान-महादान
बैठक में तिरंगा यात्रा को लेकर सभी नियमों पर चर्चा किया गया। बैठक में जीएसयू प्रदेश सचिव चंद्रकिशोर मरावी, जीएसयू जिला मंडला अध्यक्ष ब्रजेश धुर्वे, जीएसयू महासचिव राकेश भवेदी, जिला प्रवक्ता नरेंद्र पर्ते, जिला संयोजक दिनेश मसराम, जिला लिंक आॅफिसर सेम परते, विधि सलाहकार नरेंद्र मसराम, जिला मीडिया प्रभारी दीपक करंते उपस्थित रहे। वहीं बैठक समापन के बाद सभी पदाधिकारी जिला अस्पताल मंडला पहुंचे और नरेंद्र परते द्वारा रक्त की कमी से पीड़ित महिला जो कि गर्भवती महिला थी, उन्हें रक्तदान महादान कर जीवन बचाने में जीएसयू ने मानव सेवा का कार्य किया।