पेट व लीवर रोग नि:शुल्क जांच एवं निदान शिविर का बालाघाट में 24 जनवरी को आयोजन
पंजीयन की अंतिम तिथि 20 जनवरी
अजय नागेश्वर संवाददाता
बालाघाट। गोंडवाना समय।
महावीर इंटरनेशनल यूथ बालाघाट द्वारा आगामी 24 जनवरी 2021 सुबह 10:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक महावीर भवन,जय हिंद टॉकीज के पास, सुभाष चौक बालाघाट में पेट व लीवर रोग नि:शुल्क जांच एवं निदान शिविर का आयोजन किया जाना है। इस शिविर में डॉ.राजा बाफना (पेट रोग विशेषज्ञ) भूतपूर्व चिकित्सक बॉमबे हॉस्पिटल (मुंबई),भूतपूर्व चिकित्सक मेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल (नई दिल्ली) और अक्षत हेल्थ केयर, बालाघाट डॉक्टर रोमिल जैन शिविर में पंजीकृत मरीजों की जांच करेंगे। इस शिविर में नि:शुल्क एंडोस्कोपी, रियायती दर पर पैथोलॉजी जांच और आवश्यकता पड़ने पर पेट संबंधी अन्य जांच रियायती दर पर की जाएगी।
पंजीयन की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। पेट व लीवर की समस्या से पीड़ित मरीज 20 जनवरी तक अपना पंजीयन करवा सकते हैं। यह पंजीयन व्हाट्सएप पर मैसेज के माध्यम से हो जाएगा एवं कीपैड मोबाइल चलाने वाले दिए गए नंबरों पर फोन लगाकर पंजीयन करवा सकते हैं। जिसमें पंजीयनकर्ता अपना नाम,उम्र, पता और अपने पेट व लीवर से संबंधित जानकारी देकर पंजीयन करवा सकते हैं। कोरोनावायरस गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी को मास्क पहनकर आना अनिवार्य है।
पंजीयन के लिए संपर्क करें
पंजीयन एवं अपनी जांच से संबंधित जरूरी जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। रवि वैद्य-8085517170, नीरज सुराना-9425822883, मेहुल टांक-9425138956, डॉक्टर अंकित जैन-9425822992, विक्रम त्रिवेदी-9300969007, गोल्डी गुप्ता-9406766919 के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।