नव वर्ष 2021 पर गोंडवाना समय परिवार की प्रकृति शक्ति से प्रार्थना
देश की सुरक्षा में शहादत देने वाले आजादी के पहले और आजादी के बाद भी ऐसे वीर यौद्धाओं का सदैव सम्मान हो, देश में संविधान का सम्मान हो, देश व नागरिकों के लिये रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, बिजली सहित समस्त सेवाएं प्रदान करने में भूमिका निभाने वाले परिवारों की स्वस्थ्य रहने की कामना, कृषि प्रधान देश में किसानों को उनकी उपज का मूल्य तय करने का अधिकार मिले, श्रमवीरों के देश में श्रमिकों को पारिश्रमिक मिले, काम मिले मुफ्त की योजनाओं से उनके श्रमशक्ति को कम न करने की पहल हो, देश के किसान-श्रमिकों को उनका हक अधिकार मिले, युवा पीढ़ि को सरकारी रोजगार मिले, भारत देश को निजीकरण और पूंजीवाद से मुक्ति मिलने की आशा के साथ सभी वर्गों में व सभी क्षेत्रों में समानता व्याप्त हो, विकास की मुख्य धारा में अमीरी-गरीबी की खाई कम हो, जाति-धर्म-वर्ग-भाषा, संपद्राय का भेद मिटाकर राष्ट्र सर्वोपरि होने की भावना बढ़े, सत्ता का जनहित में सदुपयोग हो, जनप्रतिनिधि जनसेवक के रूप में अपनी भूमिका निभाने में अग्रसर हो, प्रकृति का सदुपयोग हो, जरूरतमंदों की सेवा करने का जज्बा सबमें जागृत हो, जीते जी रक्तदान और जाते-जाते नेत्रदान में नागरिक अग्रणी भूमिका निभाने आगे आये।
नव वर्ष 2021 आप सभी के लिये स्वस्थ्य रहे, सुरक्षित रहे, दैनिक गोंडवाना समय परिवार आपकी व आपके परिवार की प्रगति-उन्नति के पथ पर सदैव अग्रसर होने की प्रकृति शक्ति से प्रार्थना करते हुये क्षमा याचना भी करता है।
संपादक विवेक डेहरिया
मो.नं.-9303842292