कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में दी गई जानकारी
मंडला/भटिया टोला।गोंडवाना समय।
हम आपको बता दे कि 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जाना प्रारंभ हो गया है। इस संबंध में मंडला जिला के अंतर्गत ग्राम भटिया टोला आंगनवाड़ी केन्द्र में गांव के सभी नागरिकों को बुलाकर कोरोना वैक्सीन के संबंध में जानकारी दी गयी। वही श्रीमती सिया जंघेला ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी 2021 से जिले में प्रारंभ होगा कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण किया जाना है।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये टीकाकरण का प्रथम चरण प्रांरभ
आम जनमानस में कोरोना वैक्सीन को लेकर कोई भ्रांति न हो इस संबंध में जानकारी दी गयी। कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के भिन्न-भिन्न पहलुओं को ग्रामीणों को विस्तार से बताया गया। कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए टीकाकरण का प्रथम चरण शनिवार 16 जनवरी 2021 से प्रारंभ किया गया। जनमानस में किसी तरह की अफवाह न फैले इस पर ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। ग्रामीण जनों से सहयोग की अपील भी की गयी।
ये रहे मौजूद
एन.एम श्रीमती सिया जंघेला, एमपीडब्ल्यू ओ.पी.सोनी, आशा कार्यकर्ता श्रीमती अंजू अजीते, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधा यादव, आंगनवाड़ी सहायिका मनसा यादव, एम.एल. तेकाम शिक्षक (प्राथमिक शाला भाटिया टोला) एवं गांव के समस्त नागरिक गण उपस्थित रहे।