गोंड समाज महासभा बालाघाट ने 174 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया, कोरोना संकट में बिना प्रचार के 35 ग्रामों में किया मदद
वीरांगना महारानी दुर्गावती मड़ावी जी की संगमरमर की मूर्ति जयपुर से लाकर किया स्थापित
बालाघाट। गोंडवाना समय।
्ग्राम चमरवाही में गोंड समाज महासभा जिला कमेटी बालाघाट, सर्किल कमेटी चांगोटोला लामता चरेगांव परसवाड़ा पंढरापानी, गोंड युवा प्रकोष्ठ जिला कमेटी बालाघाट के तत्वावधान में संगठन के स्थापना दिवस का वार्षिक मांदी नेंग का आयोजन 14 जनवरी 2021 को किया गया।
विश्व देशज उत्सव भव्यता के साथ गांव-गांव में मनाया
इस अवसर पर गोंड समाज महासभा जिला कमेटी बालाघाट के द्वारा विगत वर्ष 2020 मे किये गये कार्यों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें संगठन द्वारा दिनांक 01/02/2020 को नार चमरवाही में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत 174 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया, संगठन द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान समाज के सहयोग से 30 किवंटल चांवल, 2 किवंटल दाल, 250 टिकीया साबुन का वितरण बिना किसी प्रचार प्रसार के जरूरतमंद 35 ग्रामों में जाकर वितरण किया गया, संगठन द्वारा चांगोटोला में समाज के दानवीर सगा पाडियो के सहयोग से गोंडवाना गौरव वीरांगना महारानी दुर्गावती मड़ावी जी की संगमरमर की मूर्ति जयपुर से लाकर स्थापित किया गया, संगठन द्वारा 09 अगस्त विश्व देशज उत्सव तिहार नार पादरीगंज, चांगोटोला, मोहगांव, कुमझर, अरनामेटा, घुनाडी, मुरझड, प्रतापपुर में एक साथ भब्य आयोजन कराया गया ।
यह होगी संगठन की आगामी रणनीति
्र
ग्राम चमरवाही में गोंड समाज महासभा जिला कमेटी बालाघाट, सर्किल कमेटी चांगोटोला लामता चरेगांव परसवाड़ा पंढरापानी, गोंड युवा प्रकोष्ठ जिला कमेटी बालाघाट के तत्वावधान में संगठन के स्थापना दिवस का वार्षिक मांदी नेंग का आयोजन 14 जनवरी 2021 को किया गया जिसमें आगामी रणनीति तैयार की गई। जिसमें संगठन के विस्तार करने की रणनीति पर चिंतन किया गया, संगठन की ग्रामों में लगातार चिंतन मांदीयो का आयोजन करने पर चिंतन किया गया, संगठन के रीति नीति और रणनीतियों के संबंध में लगातार समाज की मांदी में सगा पाड़ियो को जानकारी देने पर चिंतन किया गया, संगठन के आर्थिक पक्ष को मजबूत करने हेतु सहयोग पर चिंतन किया गया, संगठन के द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि के आवंटन हेतु सतत प्रयास करने के लिये चिंतन-मंथन किया गया, संगठन के सोशल ग्रुप में जुड़े सभी सम्मानीय सगा पाड़ी संगठन के मिजान गत जानकारी साझा करने और विषयों पर सतत प्रतिक्रिया देने का निर्णय लिया गया ।
गोंड समाज महासभा के पदाधिकारियो को सल्ला घागंरा के बैच लगा कर सेवामान किया
ग्राम चमरवाही में गोंड समाज महासभा जिला कमेटी बालाघाट, सर्किल कमेटी चांगोटोला लामता चरेगांव परसवाड़ा पंढरापानी, गोंड युवा प्रकोष्ठ जिला कमेटी बालाघाट के तत्वावधान में संगठन के स्थापना दिवस का वार्षिक मांदी नेंग का आयोजन 14 जनवरी 2021 को किया गया जिसमें विशेष रूप से तिरूमाल राधेलाल मर्सकोले अध्यक्ष गोंड समाज महासभा जिला कमेटी बालाघाट की अध्यक्षता में तिरूमाल फूलसिंह सैय्याम गुरूजी, तिरूमाल डी एस उइके गुरूजी सचिव सर्किल कमेटी लामता, तिरूमाल तेजलाल सैय्याम गुरूजी अध्यक्ष सर्किल कमेटी लामता, तिरूमाल प्रहलाद सैय्याम अध्यक्ष सर्किल कमेटी चरेगांव, तिरूमाल पप्पू ऊईके सचिव सर्किल कमेटी चरेगांव, तिरूमाल नरेन्द्र मडावी जी कार्यवाहक अध्यक्ष सर्किल कमेटी चागोटोला, तिरूमाल राजेश तेकाम सचिव सर्किल कमेटी चांगोटोला, तिरूमाल सम्पत सिंदराम सचिव जिला कमेटी बालाघाट, तिरूमाल देवीसिंह इडपाची जी बी डी सी तिरूमाल सतीश उइके जी, तिरूमाल सीताराम उइके अध्यक्ष गोंड युवा प्रकोष्ठ जिला कमेटी बालाघाट, तिरूमाल कुन्दन ऊईके ,तिरूमाल जितेन्द्र उइके, विष्णु ऊईके, राहुल मरकाम, जीवन मरकाम, संजय इडपाची, चन्द्रेश इडपाची, रिंकू नेती, अजुर्न उइके, शिव सैय्याम, रविन्द्र कोकोटे,धनसिंह परते, देवेन्द्र कुमरे, लिकेश उइके, रायताड मनीषा उइके, लक्ष्मी परते, एवं भारी संख्या बल में सगा पाडियो, गोंड युवा प्रकोष्ठ के बब्बर शेरों की गरिमामय उपस्थिति में संगठन की वार्षिक मांदी नेंग सम्पन्न हुई। अंत में गोंड युवा प्रकोष्ठ के बब्बर शेरों के द्वारा गोंड समाज महासभा के पदाधिकारियो को सल्ला घागंरा के बैच लगा कर सेवामान किया। गोंड समाज महासभा संगठन के सगा पाडी एवं गोंड युवा प्रकोष्ठ के बब्बर शेरों के साथ दिन भर गुजारा गया समय अदभुत अहसास के साथ गुजरा ।