16 जनवरी को अजजा शासेवि संघ नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी की बैठक
छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय।
अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित राज्य स्तरीय प्रबंध कारिणी की बैठक दिनांक 16 जनवरी 2021, दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे से कृषि उपज मंडी प्रांगण रायपुर में प्रांताध्यक्ष आरएन ध्रुव की अध्यक्षता में आहूत की गई है।
बैठक में राज्य स्तरीय प्रबंध कार्यकारिणी का विस्तार, संघ के खाता का संधारण हेतु अधिकृत करने ,नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह, पदोन्नति में आरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा किया जावेगा।
संघ के महासचिव मोहनलाल कोमरे द्वारा सभी नवनिर्वाचित राज्य स्तरीय पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों से कोविड-19 के बचाव हेतु फेस मास्क, फिजिकल डिस्टेंस एवं शासन द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों का पालन करते हुए बैठक में उपस्थिति की अपील किए हैं।