कोयापुनेम सामाजिक धार्मिक जनजागृति यात्रा घंसौर ब्लॉक के 11 पेनठाना समिति के गांव-गांव में पहुंचकर दे रही संदेश
घंसौर। गोंडवाना समय।
कोयतोड़ गोंडवाना महासभा एवं अखिल गोंडवाना कोया पुनेम भुमक संघ के तत्वाधान में कोयापुनेम सामाजिक धार्मिक जनजागृति ब्लाक स्तरीय यात्रा 19 जनवरी 2021 दिन सोमवार से कोया पुनेम शक्ति पीठ लुटमरा गढ़ से गोंगो पाटा कर प्रारंभ की गई है। यह यात्रा घंसौर ब्लाक के 11 पेनठाना समिति होते हुए चिन्हित नार ग्रामों में कोयापुनेम जनजागृति का संदेश देते हुए पूरे ब्लाक में जनसंपर्क स्थापित करके इस यात्रा का समापन 24 जनवरी 2021 दिन रविवार को कोयतोड़ गोंडवाना महासभा कार्यालय ब्लाक शाखा घंसौर में किया जाएगा।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में ये होंगे शामिल
उक्त जानकारी देते हुये पुष्पराज भलावी, युवा प्रभाग सिवनी ने बताया कि जिसमें मुख्य अतिथि तिरू. धनवन्तरी महोत्यागी 750 दादा मानसिंह इनवाती जी साजवा दरबार, छिन्दवाड़ा, तिरू.गेंदाशाह उइके, (जय सेवा गुूरूजी) प्रांतीय अध्यक्ष, अ.गो.को.पु.भ.संघ म.प्र., तिरू.राम सिंह ककोडिया प्रांतीय अध्यक्ष (कार्यवाहक)कोयतोड गोंडवाना महासभा,म.प्र. रहेंगे वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में कोयतोड़ गोंडवाना महासभा/अखिल गोंडवाना कोया भुमका संघ प्रदेश संगठन, जिला संगठन एवं समस्त ब्लाक शाखा संगठन, तिरू. लक्ष्मी प्रसाद कुमरे जिला अध्यक्ष (को.गो.महा.) जिला सिवनी, तिरू. द्रोपसिंह परते जिला उपाध्यक्ष (को.गो.महा.), तिरू.डी.सी.उइके जिला कोषाध्यक्ष (को.गों.महा.)जिला-सिवनी के पदाधिकारीगण भी शामिल रहेंगे।
24 जनवरी को घंसौर मडला नाका कार्यालय में होगा समापन कार्यक्रम
कोयापुनेम सामाजिक धार्मिक जनजागृति ब्लाक स्तरीय यात्रा 22 जनवरी 2021 को घंसौर दुर्गावती मंडला नाका सारसडोल, रूपदौन, परासपानी सर्रा, प्रतापगढ़ ठाना समिति दुर्जनपुर, भिलमा टोला, पनारझिर ठाना समिति जम्बाड़ी, दिवारी, दिवारा, शिकारा ठाना समिति में कार्यक्रम व भोजन के पश्चात रात्रि विश्राम होगा। वहीं अगले 23 जनवरी 2021 को मुण्डा, बिनेका मुण्डा, बालपुर ठाना समिति के बाद घंसौर मंडला नाका कार्यलय कार्यक्रम में भोजन व रात्रि विश्राम होगा वहीं 24 जनवरी 2021 दोप.12 बजे से घंसौर मडला नाका कार्यालय में समापन कार्यक्रम होगा।