बरघाट पुलिस द्वारा की गई अवैध केरोसिन ब्रिकी पर कार्यवाही , 11 केन में 350 लीटर मिट्टी, तेल व उपकरण किये जप्त
सिवनी/बरघाट। गोंडवाना समय।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को दिये गए है। इसी तारतम्य में दिनांक 10 जनवरी 2021 की दरम्यानी रात को पुलिस थाना बरघाट में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पप्पू ढाबा बरघाट के पास कुछ लोग ट्रक एवं टेंकर से मिट्टी तेल निकालकर अवैध रूप से बिक्री कर रहे है।
आरोपियों को गिरफतार कर प्रकरण किया पंजीबद्ध
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बरघाट श्री शंशिकात सरयाम के द्वारा पुलिस थानाा प्रभारी बरघाट को एक टीम का गठन कर मूखबिर की सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। पुलिस थाना प्रभारी बरघाट के द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर के बताये गये स्थान पर दबिश हेतु भेजा गया। पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुॅचने पर बालाघाट रोड पप्पू ढाबा बरघाट में कुछ व्यक्ति ट्रक एवं टेंकर से सटक पाईप द्वारा मिट्टी तेल निकालकर प्लास्टिक की केन में भरते हुये पकड़े गये। मौके से उक्त व्यक्तियों के कब्जे से 11 केन में कुल 350 लीटर मिट्टी का तेल कीमती 9, 800 रूपये एवं टेंकर से मिट्टी तेल निकालने का उपकरण, सटक, पाईप, चाड़ी एवं मिट्टी तेल का टेंकर क्रमांक एम एच 31 सी क्यु 2763 एवं ट्रक क्रमांक एम पी 22 जी 2519 जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना बरघाट में अपराध क्रमांक 11/2021 धारा 3, 7 ई सी एक्ट, 379,34 ताहि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मिट्टी तेल अवैध रूप से बेचेन वालों पर कार्यवाही में इनका रहा विशेष योगदान
बरघाट पुलिस ने पप्पू ढाबा बरघाट के पास कुछ लोग ट्रक एवं टेंकर से मिट्टी तेल निकालकर अवैध रूप से बिक्री करते हुये 3 आरोपियों को गिरफतार किया है। वहीं आरोपियों के पास से टैंकर क्रमांक एम एच 31 सी क्यु 2763, ट्रक क्रमांक एम पी 22 जी 2519, प्लास्टिक की 11 केन में 350 लीटर केरोसिन कीमत 9,800 रूपये की सामग्री जप्त किया है। बरघाट पुलिस ने उक्त मामले में तीन आरोपियों को गिरफतार किया है जिसमें 1. संतोष पिता गजानंद खंगालकर उम्र 29 साल निवासी गोंदिया, 2. शिवप्रसाद पिता सेवकराम मर्सकोले नि. बोरीकलॉ थाना बरघाट, 3. अंशुल पिता शिवप्रसाद यादव उम्र 27 साल नि. धारनाकलॉ थाना बरघाट शामिल है। इस मामले में कार्यवाही करने में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री शशिकांत सरयाम, थाना प्रभारी बरघाट निरीक्षक श्री प्रवीण धुर्वे, उप निरीक्षक श्री एम. एल. राहंगडाले, उप निरीक्षक श्री टी. आर. मिरचुले, आरक्षक 597 आभाष, 502 श्री खिलेन्द्र, 307 श्री सीताराम, 475 पॉज का विशेष योगदान रहा।