107 लीटर कच्ची शराब जप्त कर 5050 किलो महुआ लहान किया नष्ट
जिले में अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं परिवहन पर हो रही निरंतर कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में जिले में लगतार अवैध शराब निर्माण परिवहन एवं भंडारण में लगातार कार्यवाही की जा रही है। रविवार 17 जनवरी 2021 को जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में आबकारी एवं कान्हीवाड़ा पुलिस के संयुक्त दल द्वारा श्री विजय सेन के नेतृत्व में कान्हीवाड़ा क्षेत्र के जंगलटोला के सवेंदनशील क्षेत्र में दबिश देकर 5 प्लास्टिक की कुपियों तथा रबर के ट्यूब में भरी अवैध महुआ मदिरा कुल मात्रा 107 लीटर जप्त की गई। इसके साथ ही मौके में मिले 5050 किलो महुआ लाहन का सैम्पल लेकर नष्ट कर अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरूद्ध 5 प्रकरण आबकारी अधिनियम तहत दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया।
घंसौर वृत्त एवं धनौरा क्षेत्र में 1585 किलो महुआ लाहन नष्ट कर 55 लीटर कच्ची शराब जप्त
इसी क्रम में आबकारी घंसौर वृत्त एवं धनौरा थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कुड्डो पल्ला, मुंगवानी, चिड़िमोहगांव, पीपरटोला, साजपानी,खापा क्षेत्र में दबिश देकर अवैध शराब बनाने के अड्डे नष्ट किए गए।
कार्यवाही के दौरान 1585 किलो महुआ लाहन के सैम्पल लेकर नष्ट किया गया वही 55 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गईमध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क,34(1) च के तहत कुल 8 प्रकरण कायम किये गए।
कार्यवाही में ये रहे शामिल
कान्हीवाड़ा परिक्षेत्र की कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी हसन गोहिया, वृत आबकारी उपनिरीक्षक शहर श्री राजेश सिंघल, आबकारी आरक्षक श्री सुरेंद्र तिवारी, श्री किशोर गुप्ता, संतराम मरावी, सेवकराम भलावी, मुकेश अहिरवार, विशाल चौबिटकर, आंनद मरावी, व्यासनारायन शर्मा तथा कान्हीवाड़ा पुलिस स्टाफ में श्री सुशील त्रिपाठी, महेश ठाकरे, दिनेश मखरे, पराग रहांगडाले, अंकित चौरिसिया मनोज मिश्रा तथा घंसौर परिक्षेत्र में सुश्री खुशबू प्रिया मरावी आबकारी उप निरीक्षक, वृत घंसौर स्टाफ आरक्षक श्री लेखसिंह तेकाम, श्री इंद्रकुमार मरकाम धनौरा थाना से आरक्षक प्रकाश धुर्वे एवं संजय झरिया का योगदान रहा।