कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर वापस दिलाई राशि
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा आम जनता से सूदखोरों व चिटफंड कंपनियों द्वारा डबल पैसा देने का लालच देकर पूंजी जमा कर वापस न करने वाली समस्याओं में तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी के मार्गदार्शन में इस हेतु सतत प्रयास किये जा रहे है।
इसी संदर्भ में सुधा चौरसिया पति सुनील चौरसिया निवासी गुरूनानक वार्ड सिवनी द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में आवेदन प्रस्तुत किया गया कि लगभग एक वर्ष पूर्व प्रार्थिया द्वारा अपना मकान अपने जेठ शंभू पिता भूरमल चौरसिया निवासी चौरसिया मोहल्ला सिवनी का 4 लाख 50 हजार रूपये में बेचा था किन्तु क्रेता द्वारा उक्त राशि का भूगतान आज दिनांक तक नही किया गया। उक्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री महादेव नागोतिया द्वारा कार्यवाही करते हुए अनावेदक शंभू चौरसिया से संपकर् कर उसे समझाइश देते हुए प्रार्थिया को 4 लाख 50 हजार रूपये को चैक दिलवाया गया।