Type Here to Get Search Results !

बण्डोल पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा भू-माफिया के विरूद्ध कार्यवाही

बण्डोल पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा भू-माफिया के विरूद्ध कार्यवाही

ध्वस्त की गई संपत्ति की कीमल 1 करोड़ 7 लाख 


सिवनी। गोंडवाना समय।

पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व भू-माफिया के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को दिए गए हैं।


उक्त निर्देशो के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी सुश्री पारूल शर्मा द्वारा बंडोल थाना क्षेत्रांतर्गत एनएच-7 हाईवे पर स्थित ग्राम गोरखपुर गुरूद्वारा के समीप तीरथ डेहरिया पिता बड़गू डेहरिया निवासी गोरखपुर के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर ढ़ाबा संचालित करने की सूचना मिलने पर बण्डोल पुलिस थाना प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।

आरोपी पर बण्डोल थाने में है अपराध पंजीबद्ध 


पुलिस थाना प्रभारी बंडोल द्वारा तहसीलदार सिवनी से समन्वय स्थापित कर उक्त शासकीय भूमि पर स्थित यम्मी ढाबा (0.33 हेक्टेयर भूमि) जिसका बाजार मूल्य 97 लाख रूपये निर्माण लागत 07 लाख रूपये, फर्नीचर एवं अन्य सामान 03 लाख रूपये है के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को गिरा कर शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया। वहीं ढाबा संचालक तीरथ डेहरिया एक आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी बंडोल थाने में आपराधिक एवं आबकारी एक्ट के अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं। पूर्व में आरोपी के विरूद्ध थाना बंडोल में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही 

भूमाफिया के विरूद्ध अभियान के तहत ध्वस्त की गई संपत्ति की कीमत कुल 1 करोड़ 7 लाख रूपये है। वहीं अवैध कब्जा धारक तीरथ डेहरिया पिता बड़गू डेहरिया निवासी गोरखपुर, सिवनी के मामले में कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना बंडोल का समस्त बल एवं रक्षित केन्द्र से प्राप्त कॉम्पेक्ट प्लाटून के बल, राजस्व व नगर पालिका के अमले का सराहनीय योगदान रहा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.