Type Here to Get Search Results !

कमीशनखोरी में लिप्त डी एस कटारे को विधायक के आग्रह पर सीएम ने हटाया

कमीशनखोरी में लिप्त डी एस कटारे को विधायक के आग्रह पर सीएम ने हटाया 

धान खरीदी के मामले में किसानों को परेशान करने से थे विधायक नाराज 




सिवनी। गोंडवाना समय। 

जिले में धान खरीदी के मामले में लापरवाही बरतते हुये खरीदी केंद्रों में धान वापस पहुंचाने के मामले में केवलारी विधायक श्री राकेश पाल ने बीते दिनों कान्हीवाड़ा में किसानों के द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान धान की गाड़ी वापस लौटने के मामले में डीलिंग का आरोप एवं भ्रष्टाचार का खुला आरोप नॉन के अधिकारियों पर लगाया था। वहीं भोपाल पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सिवनी जिले में धान की खरीदी में आ रही परेशानी व इसके लिये जिम्मेदार नॉन के जिला प्रबंधक को ठहराया हुये शिकायत किया था जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुये नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक डी एस कटारे को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। 

विवेक रंगारी होंगे नये जिला प्रबंधक 

केवलारी विधायक श्री राकेश पाल के आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला प्रबंधक डी एस कटारे को तत्काल हटाया गया है। केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह के आग्रह पर हटाये जाने के संबंध में केवलारी विधायक ने कहा कि नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक डी एस कटारे जो कि कमीशन खोरी में लिप्त थे उन्हें तत्काल रूप से हटाकर नए जिला प्रबंधक श्री विवेक रंगारी को पद्धस्त किया गया है। जिससे धान खरीदी किसी भी रूप से प्रभावित न हो, जिससे किसान भाइयों के खून, पसीने ओर मेहनत से उगाई गई धान की फसल का एक एक दाना खरीदा जा सके।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.