वनाधिकार पट्टों का वितरण करेंगे नसरुल्लागंज के ग्राम भिलाई में करेंगे मुख्यमंत्री
भोपाल। गोंडवाना समय।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के नसरुल्लागंज के ग्राम भिलाई में 20 दिसंबर को वनाधिकार पट्टों का वितरण करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 12:30 बजे ग्राम भिलाई पहुंचेंगे तथा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में 1216 जनजाति भाई बहनों को वनाधिकार पट्टों का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस अवसर पर नवनिर्मित कॉलेज भवन का कार्यक्रम स्थल से ही लोकार्पण करेंगे तथा जनसभा को संबोधित भी करेंगे।