बोधघाट परियोजना को लेकर बस्तर के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
रायपुर। गोंडवाना समय।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी को राजभवन में श्री सुखमन कश्यप के नेतृत्व में बस्तर के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर बोधघाट परियोजना से संबंधित ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने कहा कि इस संबंध में ग्राम सभा कराएं। जो सभी के हित में हो उस मुद्दे पर चर्चा करें और आवेदन शासन को दें और एक प्रति मुझे दें। आपकी समस्या का यथासंभव समाधान किया जाएगा। प्रतिनिधिमण्डल में श्री सोनकू राम मण्डावी, श्री रयतु राम मण्डावी, श्री बैसूराम मण्डावी, श्री शिव मण्डावी, श्री ललित पाण्डे, श्री पदम लाल पाण्डे, सुश्री बसंती राणा, श्री मंगलू मांझी शामिल थे।