सिवनी पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर चिट फंड कंपनी से वापस कराये चैक
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिले भर में चिटफंड कंपनियों से पीड़ित लोंगो को उन्हें उनका रूपया वापस दिलाने का अभियान पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा चलाया जा रहा है। इसके साथ ही विशेष रूप से आम जनता से सूदखोरों व चिटफंड कंपनियों के मामले में मुहिम चलाई जा रही है। उसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)के मार्गदर्शन में इस हेतु सतत प्रयास किये जा रहे है।
पीड़ितों को 1 लाख 50 हजार वं 29 हजार 250 रूपये का चैक प्रदान कर दी राहत
इसी संदर्भ में आवेदक गणेश प्रसाद पटले पिता धन्नालाल पटले निवासी ग्राम टिकारी बम्हनी एवं ओमकार गोदुड़े पिता धनिराम द्वारा थाना उगली में लगाये गये सूदखोरों व चिट फंड कंपनी की शिकायत कैम्प में ओकर क्रमश: अनावेदक रोजवेली होटल्स एण्ड इंटरटेन्मेन्ट लिमिटेड व इन्फ्राबिल्ड इंडिया लिमिटेड फ्यूचर गोल्ड के द्वारा पैसा डबल करने का लालच देकर आवेदकों से रकम जमा करवायी गयी थी जिन्हे अवधि पूर्ण करने पर राशि वापस नहीं की जा रही थी।
उक्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) केवलारी श्री भगत सिंह गोठरिया द्वारा थाना प्रभारी उगली उनि एस.एस.भारद्वाज को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। थाना प्रभारी द्वारा अनावेदकों से संपर्क कर आवेदकों को उक्त रकम दिलवाने का प्रयास किया गया। इसी अनुक्रम में आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कुमार प्रतीक द्वारा कंट्रोल रूप सिवनी में उक्त आवेदकों को क्रमश:1, 50, 000/-(एक लाख पचास हजार रूपये)एवं 29250/-(उन्तीस हजार दो सौ रूपये)चैक के माध्यम से वितरित किए गए।