आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के सिवनी ग्रामीण अध्यक्ष बने गगन सनोडिया
सिवनी। गोंडवाना समय।
म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ, कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीड़िया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय तिवारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना की सहमति से जिला आईटी एवं सोशल मीड़िया विभाग के अध्यक्ष ऐश्वर्य सुमित मिश्रा द्वारा सिवनी ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष के पद पर ग्रामीण क्षेत्र के युवा नेता श्री गगन सनोड़िया को नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर श्री गगन सनोडिया ने ग्रामीण क्षेत्र के युवा मनीराम सनोडिया, हरीश सनोडिया सुकरी, सुरेन्द्र सनोडिया, आदित्य राजपूत मारबोरी, मनमोहनसिंह, ऋषभ सनोडिया हिनोतिया, छोटे भैया, आयुष सनोडिया सागर जमुनिया, खूबचंद सनोडिया ने खुराना जी के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया।