अपनी जान जोखिम में डाल कर मानव व जीव-जंतु दोनों की सुरक्षा करने वालों का शासन करें सहयोग
सिवनी। गोंडवाना समय।
पेंच टाइगर रिजर्व बफर जोन सिवनी अरी के अंतर्गत लतीफ खान, फैजान खान और पूरी टीम वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर सजगता दिखा रही है। वही वन्यजीवों से होने वाले फायदे और नुकसान से लोगों को अवगत कराया जा रहा है।
बीते लगभग सात-आठ वर्षों से वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए मेहनत कर रही पूरी टीम अपनी जान जोखिम में डालकर जहां मानव जीवन को जहरील जीव-जंतु से बचाने का काम कर रहे है एवं वहीं जहरील जीव-जंतु को सुरक्षित पकड़कर उन्हें जंगल में ले जाकर छोड़ने का काम कर रहे है।
जहरील जीव-जंतु को पकड़कर छोड़ आते है जंगल
वहीं सूत्र की माने तो अपनी जान को जोखिम में डालकर मानव के साथ साथ जीव-जंतु की सुरक्षा करने का साहस दिखाने वाले नोजवानों को शासन प्रशासन द्वारा इन्हें किसी तरह का कोई लाभ या सहयोग नहीं दिया जा रहा है।
जहरील जीव जंतु से मानव की रक्षा करने वालो ने मांग किया है कि शासन प्रशासन को इनकी मेहनत और लगन को देखते हुए इनकी पूरी टीम को आर्थिक सहयोग करना चाहिये या इन्हें वेतन आदि अन्य तरह की शासकीय सुविधा दिया जाना चाहिये।