परीक्षा आवेदन के विलंब शुल्क में दी रियायत
भोपाल। गोंडवाना समय।
शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिए सभी छात्र अब 31 दिसंबर तक सिर्फ सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ अपना परीक्षा आवेदन-पत्र जमा कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आॅनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए विलम्ब शुल्क में रियायत दी है। सभी छात्र 15 जनवरी 2021 तक दो हजार रूपए के साथ, 31 जनवरी 2021 तक पांच हजार रूपए के साथ और परीक्षा के प्रथम प्रश्न-पत्र प्रारंभ होने के 1 माह पूर्व तक दस हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन-पत्र आॅनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं।