ग्राम पंचायत ढुटेरा का कंप्यूटर कक्ष अनदेखी व लापरवाही पूर्वक रखरखाव के कारण बन गया खंडहर
भवन का दरवाजा गायब तो खिड़की की कांच टूटी
विधानसभा क्षेत्र केवलारी की जनपद पंचायत केवलारी के अंतर्गत उप तहसील का दर्जा प्राप्त उगली से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत ढुटेरा में ग्राम पंचायत कहें या की लापरवाही एवं खराब रखरखाव के कारण कंप्यूटर कक्ष खंडहर में तब्दील होता नजर आ रहा है। भवन की दीवारों में खिड़कियां की कांच चुकी है एवं दरवाजा भी गायब है। ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया की अब पंचायत यहां से उठकर 1 किलोमीटर दूर चली गई है। दरवाजे के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि दरवाजा का पता नहीं कहां है। जानकारी के लिए हमारे संवाददाता द्वारा ग्राम पंचायत ढुटेरा की पंचायत गए तो वहां पर कोई नहीं था गेट खुला हुआ था। हालांकि अब 1 किलोमीटर दूर पंचायत पहुंच गई है लेकिन कंप्यूटर कक्ष की अच्छे से देख-रेख करे तो वहां पर और कुछ भी सामान रखा जा सकता था या अन्य शासकीय कार्य के उपयोग में उक्त भवन काम आ सकता था लेकिन अब वह रखरखाव के अभाव में खंडहर बनने लगा है।
1.25 लाख के उपकरण दिए गए हैं
आमजन तक शासकीय योजनाओं की जानकारी पहुंचाने एवं सरकारी कामकाज में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से वर्ष 2011-12 में प्रदेश की सभी पंचायतों को 1.25 लाख रुपए कीमत के एलईडी, मॉनीटर, सीपीयू, बैटरी, इन्वर्टर, फोटो स्टेट मशीन सामग्री उपलब्ध कराई गई है। ताकि ग्रामीण आईडी, जॉब कार्ड, मनरेगा में लगे मजदूरों का मस्टर भरना, राशनकार्ड, पेंशन स्वीकृति आदि कार्य पंचायत के कार्य हो सकें। यह सब सामान कहां है या चोरी हो गए है, या इन्हें भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसकी कोई जानकारी नहीं क्योंकि हमारी बात पंचायत के अधिकारियों से नहीं हो पाई क्योंकि पंचायत में कोई नहीं था।