कोतवाली पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा भू-माफिया के विरूद्ध कार्यवाही
1 करोड़ 50 लाख रूपये की शासकीय भूमि को कराया कब्जामुक्त
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व भू-माफिया के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) को दिए गए है। निर्देशों के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) सिवनी द्वारा कोतवाली क्षेत्रातर्गत रेल्वक स्टेशन के पास अनिल पिता पूरन कुचबंदिया के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर अवैध शराब का करोबार करने की सूचना मिलने पर पुलिस कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री महादेव नागोतियों को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
अवैध शराब निर्माण का किया जाता था कार्य
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री महादेव नागोतिया द्वारा थाना स्टाफ के साथ उक्त स्थान पर दबिश दी गई, जहॉ घर पर ताला लगा था किन्तु घर के बाहर आंगन में जगह-जगह महुआ के लाहन से भरे डिब्बे जमीन में गड़े हुए मिले। आरोपी अनिल द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर उक्त स्थान पर अवैध शराब बनाने का काम किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी द्वारा तहसीलदार सिवनी से समन्वय स्थापित कर उक्त शासकीय भूमि पर स्थित आवास जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 50 लाख रूपये है। उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को गिरा कर शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया।
आरोपी पर अवैध शराब बनाने के अपराध है पंजीबद्ध
आरोपी अनिल एक आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध कोतवाली पुलिस थाना सिवनी में पूर्व में भी अवैध शराब बनाने व विक्रय करने के अपराध पंजीबद्ध है। उक्त आरोपी के विरूद्ध जिला बदर को प्रकरण प्रस्तुत किया गया। कोतवाली पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा की गई संयुक्त रूप से कार्यवाही में ध्वस्त संपत्ति की कुल कीमत 1 करोड़ 50 लाख रूपये है। वहीं अवैध कब्जा धारक अनिल पिता पूरन कुचबुंदिया निवासी रेल्वे स्टेशन के पास सिवनी का निवासी है। उक्त कार्यवाही में कोतवाली पुलिस थाना सिवनी का स्टाफ एवं रक्षित केन्द्र से प्राप्त कॉम्पेक्ट प्लाटून के बल, राजस्व व नगर पालिका के अमले का योगदान रहा।