नॉन प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल ने खरीदी केंद्रों की समस्याओं का समाधान का दिया आश्वासन
सहकारिता संघ जिलाध्यक्ष ने नान प्रबंध संचालक से सर्किट हाउस में की मुलाकात
सिवनी। गोंडवाना समय।
धान खरीदी की व्यवस्था को देखने के लिये सिवनी जिले के दौरे पर आये श्री अभिजीत अग्रवाल (प्रबंध संचालक) नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल से सोमवार की सुबह सर्किट हाउस सिवनी में सहकारी कर्मचारी महासंघ सिवनी के जिलाध्यक्ष श्री बंशी ठाकुर और मीडिया प्रभारी श्री जोगेश ठाकुर ने मुलाकात कर सिवनी जिले के प्रत्येक धान केंद्रों में सर्वेयरों की नियुक्ति की मांग किया गया।
55 गाड़ियों को वापस करने से समितियों पर पड़ रहा आर्थिक भार
इसके साथ ही जिला अध्यक्ष श्री बंशी ठाकुर द्वारा उन्हें जानकारी दी गईं कि हमारे समिति कर्मचारियों द्वारा वर्तमान में जिले के उपार्जन केंद्रों में एफएक्यू क्वालिटी की ही धान खरीदी की जा रही है परंतु बीते 7 दिन में लगभग 55 ट्रकों में समितियों द्वारा खरीदी गई धान को गोदाम प्रभारी द्वारा नॉन एफएक्यू बताकर वापस समितियों को कर दिया गया। जिससे हमारी समितियो पर आर्थिक भार पड़ रहा है, रिजेक्ट की गई 55 गाड़ियों को वेयर हाउस में पुन: जमा करवाने की मांग भी की गई है। वहीं प्रबंध संचालक श्री अभिजीत अग्रवाल ने जल्द से जल्द जिले में धान खरीदी को लेकर सहकारिता कर्मचारियों को हो रही परेशानियों के संबंध में प्रमुख सचिव से बात करके निराकरण कराने हेतु आश्वासन दिया है।