ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक उत्थान के लिये जनजागरूकता अभियान चलायेगी जीएसयू
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारियों ने समाजिक मुद्दों पर भी किया चिंतन
नारायणगंज। गोंडवाना समय।
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के द्वारा गांव-गांव में शैक्षणिक उत्थान, समाजिक विकास के लिये जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नारायणगंज ब्लॉक के ग्राम देवरीकला बबलिया (खेर दाई) में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के द्वितीय चरण की बैठक का आयोजन 20 दिसंबर 2020 को किया गया। जिसमें ग्राम के वरिष्ठ प्रधानाध्यापक तिरुमल सूरज सिंह पद्राम जी, जनपद के कार्यकारिणी सदस्य तिरुमाल कमल सिंह वरकडे व ग्राम के वरिष्ठ सगाजनों की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई।
जिसमें गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के ग्राम इकाई अध्यक्ष तिरुमल श्रवण वरकडे, उपाध्यक्ष सुनील मरावी, प्रभारी अरविंद कुमार धुर्वे, भवानी मार्को, प्रवक्ता भूपेंद्र वरकडे मौजूद रहे। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन की बैठक में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा शैक्षणिक उत्थान के विषय में चर्चा की गई। इसके साथ ही समाजिक ज्वलंद मुद्दों पर चिंतन-मंथन करते हुये समाजिक समस्याआें के समाधान में जीएसयू किस तरह भूमिका निभाकर अपनी जिम्मेदारी निभायेगी इस संबंध में भी विशेष चर्चा की गई।