स्व सेवकराम मरावी जी इंसपेक्टर की स्मृति में सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ व्हालीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतिवर्ष अनुसार आठवी पुण्यतिथि में हो रहा इस वर्ष आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।
सामाजिक सांस्कृतिक जनजाति जाग्रति मंडल, ग्राम घाटकोहका (बादलपार), जिला सिवनी, म.प्र. द्वाराप्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम घाटकोहका, तहसील कुरई, जिला सिवनी में स्व. श्री सेवकराम मरावी जी (इंस्पेक्टर) जिनकी दिल्ली में सेवा देते हुए सड़क दुर्घटना में मृत्यू हो गई थी उन्हीं की स्मृति में आठवीं पुण्यतिथि एवं स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 16 दिसंबर 2020 एवं 17 दिसंबर 2020 को दिन में व्हालीवाल प्रतियोगिता एवं रात्रि में सामाजिक, सांस्कृतिक जनजाति जाग्रति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें न्यू गोंडी सांस्कृतिक स्टार डॉस ग्रुप घंसौर गायक तिरू.भूपेंद्र शाह कुशरे द्वारा सामाजिक सांस्कृतिक जनजाति जाग्रति के संबंध में प्रस्तुति दी जावेगी।
व्हालीवाल प्रतियोगिता में 6750 रूपये प्रथम पुरस्कार
इसके साथ ही व्हालीवाल प्रतियोगिता भी आयोजित किया जावेगा, प्रथम विजेता को 6750 रूपये सम्मान स्वरूप पुरस्कार राशि, द्वितीय 4750 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार राशि 2750 रखा गया है। 20 किमी दूरी तक के टीमों का प्रवेश 16 दिसंबर लिया गया है वहीं 20 किमी से ज्यादा दूरी से आने वाले टीमों का प्रवेश दिनांक 17 दिसंबर 2020 तक दिया जायेगा। वहीं आयोजक सामाजिक सांस्कृतिक जनजाति जाग्रति मंडल, ग्राम घाटकोहका (बादलपार), जिला सिवनी, म.प्र. द्वारा के द्वारा प्रवेश शुल्क राशि 201 रखा गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रिय ग्रामीणों व नागरिकों से उपस्थिति की अपील की गई है।