कोरोना के खौफ से बेखौफ भाजपा का कुनबा
सिवनी। गोंडवाना समय।
पेंच नेशनल पार्क में भाजपा सरकार के वन मंत्री, सांसद, विधायक व भाजपा संगठन के पदाधिकारियों का जमावड़ा को देखकर कोरोना गाईडलॉइन के नियम का पालन कितना हो रहा है या नहीं इसका आकलन कोरोना गाईडलॉइन का पालन आम जनता को करने के लिये बार-बार नियमावली प्रचारित करने वाले शासन प्रशासन को करना चाहिये। वहीं स्वयं मुख्यमंत्री भी बार-बार कोरोना से बचाव के लिये नियमावली के पालन का संदेश देते रहते है।
सिवनी विधायक श्री दिनेश राय व केवलारी विधायक श्री राकेश पाल सिंह स्वयं कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। पेंच नेशनल पार्क में मचान का शुभारंभ अवसर पर वन मंत्री कुंवर विजय शाह, सासंद डॉ ढाल सिंह बिसेन, केवलारी विधायक श्री राकेश पाल सिंह, सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन, कांग्रेस विधायक श्री अर्जुन सिंह काकोड़िय व भाजपा के पदाधिकारियों का बड़ी संख्या में एकत्रित होना कोरोना के खौफ से बेखौफ होना दर्शा रहा है।