Type Here to Get Search Results !

प्रतिभा सम्मान से समाज में बढ़ रही अच्छे प्रतिशत बनाने वाले विद्यार्थियों की संख्या

प्रतिभा सम्मान से समाज में बढ़ रही अच्छे प्रतिशत बनाने वाले विद्यार्थियों की संख्या

आलोक संघ परिवार की बैठक, संगोष्ठी एवं आलोक सम्मान धनौरा में हुआ संपन्न


सिवनी/धनौरा। गोंडवाना समय। 

अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ  (आलोक संघ) के राष्ट्रीय महासचिव श्री साहेब लाल दशरिये  ''सरल कवि '', प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चंद्र सिंह पटेल,  प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष श्री राम रतन पटेल द्वारा 19 दिसंबर 2020 को धनौरा में पहुंच कर बैठक ली गई। बैठक में संगोष्ठी, संवाद, संगठन की ओर चलने का आह्वान किया गया। सरल कवि द्वारा मां सरस्वती वंदना एवं एकात्मता का बोध कराते हुए, कदम से कदम मिलाने के लिए जोर दिया गया। चरैवेति चरैवेति के सिद्धांत पर मनमोहक घनाक्षरी,  मुक्तक, छंद सुनाए गए। 

यही हमारे आलोक संघ की सामाजिक उपलब्धि है


वहीं बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश ठाकुर द्वारा किया गया। जिन्होंने अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ  (आलोक संघ) द्वारा जिला स्तर में किये जा रहे प्रतिभा सम्मान,  मिलन सम्मान एवं समारोह के माध्यम से सामाजिक जन जागृति में बढ़ोत्तरी हुई है उससे निश्चित ही पढ़ने वाले ऐंसे बच्चों की संख्या 75% से ऊपर 96% तक पहुंचते हुए इन 3 सालों में बढ़ते जा रहे हैं। यही हमारे आलोक संघ की सामाजिक उपलब्धि है। वहीं रोजगार के लिए मोटिवेशन  चलाए जाते रहते हैं। जिसमें शामिल होने के लिए आव्हान किया गया। 

ऐसी संगोष्ठी क्षेत्र क्षेत्र में चलेंगी तो निश्चित ही नई प्रतिभाएं सामने आवेंगी 

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चंद्र सिंह पटेल द्वारा आलोक की नींव मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान की निरंतरता पर जोर दिया गया। इसके साथ ही आलोक के सभी पदाधिकारियों की सहभागिता से विभिन्न गतिविधियों के संचालन में बढ़ोतरी हो रही है। जिससे कुप्रथाओं के त्याग और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे संदेश जा रहे हैं। समाज सेवा में ''पद प्रतिष्ठा पैसा'' महत्वपूर्ण नहीं होता है, जरूरी है की अमीरी और गरीबी के अंतर को पाटते हुए आलोक संघ आगे बढ़ रहा है जिसमें हम सभी की सहभागिता शामिल है। यह आलोक संघ परिवार की एक अच्छी उपलब्धि है। आज के सम्मेलनों में ''मंच माइक माला मोबाइल'' की भरमार रहती है, जबकि बहुत से अपनी बात रख नहीं पाते हैं और यदि ऐसी संगोष्ठी क्षेत्र क्षेत्र में चलेंगी तो निश्चित ही नई प्रतिभाएं सामने आवेंगी। 

तो निश्चित ही महिलाओं की संख्या ऐसे अवसरों पर बढ़ सकेगी

अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ  (आलोक संघ)  के द्वारा ब्लॉक धनौरा स्तर के प्रत्येक पदाधिकारी का मोमेंटम एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिसमें ब्लाक धनौरा में आयोजक भवन के ब्लाक महासचिव श्री गनेश सिंह पटेल, ब्लॉक महिला उपाध्यक्ष रामप्यारी पटेल, जिला परामर्श दात्री समिति सदस्य श्री थान सिंह पटेल, श्री दीपचंद पटेल , श्री शशि भूषण सिंह गुमास्ता, नन्हे वीर पटेल और भी पदाधिकारी गण शामिल हुए। श्रीमती रामप्यारी पटेल द्वारा महिलाओं को बैठकों में एवं समारोहों में लाने की प्रेरणा देते हुये कहा कि यदि पुरुष वर्ग प्रयास करेगा तो निश्चित ही महिलाओं की संख्या ऐसे अवसरों पर बढ़ सकेगी । जिला परामर्शदात्री समिति सदस्य श्री थान सिंह पटेल द्वारा प्रेरणा मिलने पर एवं समयदान पर सभी का आभार जताया। धनोरा पहुंचने पर बैठक की कार्यवाही जिला कोषाध्यक्ष श्री राम रतन पटेल द्वारा की गई एवं समापन के दौरान आभार व्यक्त किया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.