सूदखोर से बण्डोल पुलिस ने वापस दिलाई राशि
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा आम जनता द्वारा सूदखोरों व चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध प्राप्त शिकायत में त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए गए हैं। इसी अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी के मार्गदर्शन में इस हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी संदर्भ में आवेदिका हेमलता शर्मा पति आशीष शर्मा निवासी बंडोल द्वारा थाना बंडोल में लगाये गये सूदखोरों व चिटफंड कंपनी की शिकायत कैम्प में आकर क्रमश: अनावेदक राजा उर्फ अरविन्द बघेल पिता ज्वालासिंह निवासी बंडोल के द्वारा 30 हजार रूपये ब्याज एवं 2 ब्लैंक चैक लेने तथा अनावेदक मनीष शर्मा निवासी छुआई बंडोल के विरूद्ध ब्लैंक चैक लेने की शिकायत की गई थी।
उक्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी बंडोल उनि दिलिप पंचेश्वर द्वारा कार्यवाही करते हुए अनावेदकों से संपर्क कर आवेदिका हेमलता शर्मा को 30 हजार रूपये एवं 2 ब्लैंक चेक वापस दिलवाये गये।