वास्तविक कब्जाधारियों को वनाधिकार पट्टा नहीं दे रही सरकार-देवेन्द्र मरावी
वनाधिकार स्थापना दिवस पर सरकार की नीतियों को लेकर जताया विरोध
मण्डला। गोंडवाना समय।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला शाखा गढ़ा मंडला द्वारा राष्ट्रीय, प्रांतीय, संभाग, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर के पदाधिकारियों की मौजूदगी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तिरू तुलेश्वर मरकाम के निर्देशानुसार 15 दिसंबर 2020 को वनाधिकार स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान वनाधिकार अधिनियम पारित कराने के लिये आंदोलन करने वाले शहीद आंदोलन कारियों को श्रद्धांजलि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों व क्षेत्रिय ग्रामीणजनों द्वारा अर्पित की गई।
वनाधिकार अधिनियम पारित कराने वाले शहीद आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि
वनाधिकार स्थापना दिवस के अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला अध्यक्ष तिरू देवेन्द्र मरावी ने बताया कि वनाधिकार पट्टा पात्र हितग्राहियों व वास्तविक कब्जाधारियों को नहीं दिया जा रहा है। इस मामले में सरकार बंदरवाट कर रही है।
मध्य प्रदेश में ही 40 फीसदी जंगल को निजी कंपनियों को साँपे जाने की तैयारी कर ली गई है लेकिन यहां पर निवासरत लाखों आदिवासी मूलनिवासी समाज कहां जायेंगे यह सरकार नहीं बता रही है। आगे गोंगपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र मरावी ने बताया कि आदिवासी मूलनिवासी विरोधी सरकार के विरूद्ध धरना सभा आंदोलन व ज्ञापन सौंपकर 15 दिसंबर को वनाधिकार स्थापना दिवस कार्यक्रम बकछेरा गोंदी में मनाया जाकर सरकार की नीतियों के विरोध में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।