प्रतियोगिता मे पहला दूसरा आना जरुरी नहीं है बल्कि उसमे भाग लेना-कोशिश करना जरुरी है-दिनेश राय
सरकार अनेक योजनाओं के माध्यम से दिव्यांग जनों की बेहतरी के लिए लगातार कर रही कार्य
विधायक दिनेश राय ने किया दिव्यांग जनों को पुरुस्कृत
सिवनी। गोंडवाना समय।
विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर आनलाईन प्रतियोगिता में चयनित दिव्यांग जनों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन के मुख्य आतिथ्य मे 30 दिसंबर 2020 को दोपहर में लगभग 1 बजे स्थानीय बाहुवली लॉन में सामाजिक न्याय विभाग सिवनी द्वारा सामर्थ्य कार्यक्रमों के अंतर्गत संपन्न हुआ।
प्रतिभा को निखारने का काम किया
आनलाईन प्रतियोगिता में चयनित दिव्यांग जनों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अवसर पर सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष विभाग द्वारा आनलाईन प्रतियोगिता आयोजित की गई है, कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा हम सभी के लिए जरुरी है।
विभाग ने शासन की मंशानुसार आपके बीच प्रतियोगिता आयोजित कराकर प्रतिभा को निखारने का काम किया है प्रतियोगिता मे पहला दूसरा आना जरुरी नहीं है बल्कि उसमे भाग लेना- कोशिश करना जरुरी है, मै सभी बच्चों को बधाई देना चाहूंगा।
बस अपने अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए
आगे विधायक श्री दिनेश राय ने कहा कि प्यारे बच्चे-बच्चियों आपके अंदर असीम क्षमताएं और ताकत है। आप एक सामान्य व्यक्ति से भी अधिक सोच रखते है आप सब कुछ कर सकते हो, बस अपने अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए। ईश्वर ने हमारे शरीर मे जो कमी दी है आप उसे भूलकर अपनी क्षमता से बेहतर से बेहतर कार्य करें और हर प्रतियोगिता को जीतें। आप सभी वह कर सकते जो सामान्य व्यक्ति नही कर सकता। सरकार अनेक योजनाओं के माध्यम से दिव्यांग जनों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है।
जनप्रतिनिधि, दिव्यांग बच्चे, परिजन, अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, जनपद पंचायत अध्यक्ष सिवनी श्रीमती प्रतीक्षा बृजेश राजपूत, श्री श्याममिलन मिलन पांडे, श्री अजय बाबा पांडे, श्री नरेश गिरी गोस्वामी की अतिथि के रुप मे गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर श्री वीरेश बघेल उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन, आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक श्री सचिन दीवान, श्री मनोज अवारी, श्री हरिशंकर साहू, श्री राजेश अवधिया उप सरपंच गोपालगंज, श्री संतोष विश्वकर्मा, श्री अजीत जैन जापानी भैया, जिब्राईल मंसूरी मीडिया प्रभारी विधायक सिवनी, विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण एवं दिव्यांग बच्चे एवं उनके पालकगणों की कार्यक्रम विशेष उपस्थिति रही।