Type Here to Get Search Results !

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन गांव-गांव में नि:शुल्क शिक्षा देकर ग्रामीण विद्यार्थियों के शैक्षणिक उत्थान में निभायेगा भूमिका

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन गांव-गांव में नि:शुल्क शिक्षा देकर ग्रामीण विद्यार्थियों के शैक्षणिक उत्थान में निभायेगा भूमिका 

छपारा ब्लॉक के बरबसरपुर में मनाया गया गोंडवाना स्टूडेंट का स्थापना दिवस 


सिवनी/छपारा। गोंडवाना समय।

गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन का स्थापना दिवस 10 दिसंबर को मनाया जाता है लेकिन मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिला स्तर पर ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम किये जाने के कारण सभी स्थानों पर अलग-अलग दिनांकों पर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाया जा रहा है क्योंकि स्थापना दिवस के कार्यक्रम में अलग अलग स्थानों पर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कुलस्ते एवं मध्य प्रदेश अध्यक्ष शोकलाल कुलस्ते भी शामिल होकर गोंडवान स्टूडेंट यूनियन के स्थापना का उद्देश्य व कार्य की जानकारी विस्तारपूर्वक दे रहे है। 

राजा राम सिंग की गढ़ी से रैली निकालकर पहुंचे बरबसपुर 

इसी के तहत गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन का स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में छपारा ब्लॉक का कार्यक्रम बरबसपुर में 19 दिसम्बर 2020 को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के पदाधिकारी व सिवनी जिला के 8 ब्लॉक से सभी गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी, व सामाजिक विचारधारा के लोगो की उपस्थिति रही। जिसमें कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले छपारा के राजा रामसिंग कि नगरी गढ़ी से बाइक साउंड के साथ रैली बरबसपुर तक पहुंची जां पर गांव पर भ्रमण कर बड़ादेव ठाना स्थापना किया गया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर अतिथियो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

वर्तमान व भविष्य की शैक्षणिक स्थिति को लेकर किया गया चिंतन-मनन 


जहां पर अतिथियों सभी गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारियों, सदस्यों व ग्रामीणजनों को शिक्षा का स्तर को चिंतन-मंथन करते हुये वर्तमान परिस्थिति व भविष्य में सुधार को लेकर विचार रखा गया। वहीं जिला के गोंडवाना स्टूडेंट के पदाधिकारियों ने बताया कि जीएसयू के द्वारा अधिकांश गांव में जीएसयू की ग्राम इकाई गठन किया जा रहा है। गांव के यूनियन के लोग बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। वहीं जो गांव रह गए हैं वहां भी जल्द से जल्द जीएसयू के पदाधिकारी संपर्क कर हर गांव में गठन करेंगे। 

इनकी उपस्थिति व सहयोग से सफल रहा जीएसयू का स्थापना दिवस कार्यक्रम 


जीएसयू के कार्यक्रम में सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिली जिसकी उपस्थित अतिथियों व मौजूद सभी लोगों ने प्रशंसा व सराहना किया। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के स्थापना दिवस के अवसर पर तिरु शोकलाल कुलस्ते प्रदेश अध्यक्ष जीएसयू, रावेन शाह उईके केरियर प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, अरविंद उईके गोंगपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, दीपक उईके प्रदेश महासचिव, प्रमोद उईके प्रदेश लिंक आफिसर, सतेन्द्र मरकाम सिवनी जिला अध्यक्ष, मलिक सल्लाम जिला उपाध्यक्ष, राजकुमार कुमरे जिला मीडिया प्रकोष्ठ, निरपत धुर्वे, जिला विधि सलाहकार, विजय भलावी जिला संयोजक, ब्लाक घंसौर संतोष मरावी, लखनादौन से ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश उईके, छपारा रेवाराम कुमरे ब्लॉक अध्यक्ष, कार्यक्रम की अध्यक्षता किते महेंद्र तेकाम, उपाध्यक्ष मान सिंह बरकड़े, संतराम भलावी जनपद सदस्य, संजय उईके गोंड समाज  ब्लाक अध्यक्ष छपारा, सदम सिंह बरकड़े, सकत धुर्वे, कार्यक्रम आयोजक विजय भलावी, महेंद्र कुमार भलावी, विजय भलावी, रामजी इनबाती, कोमल परते, अजय उईके, प्रदीप परते, तुलसी राज आहके, प्रमोद भलावी, गिरानी कुमरे, अमीरचंद कुमरे, प्रदीप शाह उईके, निरंजन प्रमोद, लखन, राजकुमार भलावी के सहयोग से गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन का स्थापना दिवस कार्यक्रम सफल रहा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.