धनौरा ब्लॉक के आमानाला में मनाया गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन स्थापना दिवस
धनौरा। गोंडवाना समय।
वैसे तो गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन का स्थापना दिवस प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष कोरोना काल के चलते एवं गांव-गांव जीएसयू संगठन के बढ़ते कदम के चलते इस बार मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिला स्तर पर एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम किये जाने के कारण सभी स्थानों पर अलग-अलग दिनांकों पर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन का स्थापना दिवस 10 दिसंबर के बाद से निरंतर मनाया जा रहा है।
वहीं स्थापना दिवस के कार्यक्रम में अलग अलग स्थानों पर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कुलस्ते एवं मध्य प्रदेश अध्यक्ष शोकलाल कुलस्ते भी शामिल होकर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के स्थापना का उद्देश्य व कार्यों की जानकारी जीएसयू के पदाधिकारियों व सदस्यों को विस्तारपूर्वक दे रहे है।
रैली निकालकर धनौरा तक पहुंच कर दिया जीएसयू का संदेश
22 दिसंबर 2020 को धनौरा ब्लाक के ग्राम आमानाला में जीएसयू का स्थापना दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। आमानाला से बाइक, साउंड के साथ रैली निकालकर धनौरा तक पहुंच कर और सभी ग्रामों में रूक कर अवगत कराया कि जीएसयू का गठन हर ग्राम और कस्बा पर होना चाहिए। वहीं गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन की रैली वापिस आमानाला पहुंची जहां पर बड़ादेव ठाना पर धर्म-संस्कृति अनुसार झंडा फहराया गया। यहां पर बहुत से छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान सभी ने हर ग्राम में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के गठन में महत्वपूर्ण व जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने की सहमति जताया।
जीएसयू के राष्ट्रीय, प्रांतीय, जिला व ब्लॉक पदाधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष तिरुमाल प्रताप सिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश मर्सकोले, प्रदेश अध्यक्ष शौकलाल कुलस्ते, प्रदेश सचिव दीपक उईके, प्रदेश महासचिव चंद्र किशोर मरावी, प्रमोद उईके, जिला अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार मरकाम, जिला मीडिया प्रकोष्ठ राजकुमार कुमरे, लखनादौन ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश उईके, घंसौर ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मरावी, धनौरा ब्लाक अध्यक्ष तीरथ भलावी, गोगपा से अरविंद उईके, ब्लाक अध्यक्ष धनौरा प्रेम शाह सल्लाम, महासभा से महेश बट्टी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रसन्न बट्टी सहित और भी सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुये।