गोपालगंज के साहू किराना स्टोर्स पर पुलिस व खाद्य विभाग ने किया प्रकरण दर्ज
पुलिस व खाद्य विभाग ने की मिलावट खोर के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।
राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिला कलक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा निरंतर कार्यवाही हेतु अधीनस्थ अमले को निर्देशित किया जाता है। इसी अनुक्रम में पुलिस थाना लखनवाड़ा एवं खाद्य विभाग के द्वारा 18/12/2020 को गोपालगंज स्थित दिलीप साहू पिता रमेश साहू के किराना प्रतिष्ठान पर जन शिकायतों के आधार पर दबिश दी गई।
564 किलोग्राम मिर्च, धनिया, हल्दी पाउडर 81,950/- रूपये का जप्त
उक्त प्रतिष्ठान के अंदर अस्वच्छ परिस्थितियों में मिर्च, धनिया, हल्दी पाउडर रखा पाया गया, जो कि मानव स्वास्थ के लिए हानिकारक होने के कारण खाघ सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विधिवत खाद्य पदार्थो के नमूने जांच हेतु लिए गए। जिन्हें परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया। इसके साथ ही प्रतिष्ठान में खाघ पदार्थ, मानव उपयोग हेतु विक्रय ना हो अत: तीनों खाघ पदाथों को (564 किलोग्राम) जप्त किया गया। वहीं जिसकी कुल अनुमानित कीमत 81,950/-(इक्यासी हजार नौ सौ पचास रूपए)है।
प्रकरण किया गया दर्ज
पुलिस थाना लखवाड़ा में प्रतिष्ठान मालिक दिलीप साहू पिता रमेश साहू निवासी गोपालगंज के विरूद्ध क्रमांक 374/220 धारा 269,270,273 भादवी, एवं धारा 34(2)(भी)/58 खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनीयम 2006 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना लखनवाड़ा का स्टाफ एवं खाघ विभाग के अमले का योगदान रहा।